
Hazoor Multi Projects Share Return: शेयर बाजार में कई ऐसे शेयर हैं, जिन्होंने बेहद कम वक्त में निवेशकों को करोड़पति बनाया है। इन्हीं में से एक स्टॉक है हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स (Hazoor Multi Projects Share price) का। 5 साल पहले यानी अप्रैल, 2019 में इंफ्रास्ट्रक्चर और रियल एस्टेट सेक्टर की इस कंपनी का शेयर महज 1 रुपए के आसपास था। वहीं, 9 अप्रैल को ये स्टॉक 405 रुपए का हो चुका है।
बता दें कि 5 साल पहले अगर किसी निवेशक ने इस स्टॉक में 1 लाख रुपये लगाए होंगे तो आज की तारीख में वो करोड़पति बन चुका है। यानी एक लाख की रकम अब करीब 4 करोड़ रुपए हो चुकी है। 9 अप्रैल को इस शेयर में 5 प्रतिशत का सर्किट लगा और स्टॉक 405.05 रुपए पर क्लोज हुआ। बता दें कि शेयर में पिछले 7 दिनों से लगातार अपर सर्किट लग रहा है।
6 महीने में दिया 225% का रिटर्न
पिछले 6 महीने की बात करें तो हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स (Hazoor Multi Projects Share price) के शेयर ने निवेशकों को करीब 225 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वहीं, बीते एक साल में कंपनी ने 300 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दिया है। शेयर के 52 वीक लो की बात करें तो ये महज 3.40 पैसे है। वहीं, इसका 52 वीक हाइएस्ट लेवल 454 रुपए का है। कंपनी का मार्केट कैप फिलहाल 411 करोड़ रुपए है।
आखिर क्यों आई शेयर में तेजी?
मोदी सरकार पिछले कुछ सालों से इन्फ्रास्ट्रक्च काफी फोकस कर रही है। इसकी वजह से इस सेक्टर की सभी कंपनियों में अच्छी-खासी ग्रोथ देखने को मिल रही है। माना जा रहा है कि इसी वजह से निवेशकों को Hazoor Multi Projects Ltd के शेयर से भी काफी उम्मीदें हैं।
(Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। इन्वेस्ट करने से पहले किसी एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।)
ये भी देखें :
तो क्या इस वजह से नहीं थम रहीं सोने की कीमतें, जानें अभी और कितना महंगा होगा Gold
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News