अमृत कलश योजना में निवेश की लास्ट डेट बढ़ी, बेहद फायदेमंद है स्कीम, जानें

Published : Apr 09, 2024, 04:30 PM IST
SBI Amrit Kalash:

सार

अमृत कलश योजना में इन्वेस्ट करने की लास्ट डेट 31 मार्च थी। अब इसे बढ़ाकर 31 सितंबर 2024 कर दिया गया है। इस स्कीम के तहत आम लोगों को 7.10% वहीं सीनियर सिटिजन को एफडी कराने पर 7.50% का सालाना ब्याज मिलता है।

बिजनेस डेस्क. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की खास इन्वेस्टमेंट स्कीम एफडी स्कीम में निवेश करने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है। अब अमृत कलश योजना में इन्वेस्ट करने की लास्ट डेट बढ़ाकर 31 सितंबर 2024 तक निवेश कर सकते है। इससे पहले इसकी लास्ट 31 मार्च थी। इसमें स्कीम कम से कम 400 दिन के लिए इन्वेस्ट करना जरूरी है।

जानें अमृत कलश योजना के बारे में

अमृत कलश योजना में 7.10% का वार्षिक ब्याज मिल रहा है। वहीं, सीनियर सिटिजन को एफडी कराने पर 7.50% का सालाना ब्याज मिलने वाला है। इसमें ज्यादा से ज्यादा 2 करोड़ रुपए की एफडी करा सकते हैं। इस स्कीम में आपको ब्याज का भुगतान मासिक, तिमाही और छमाही किया जाता है। आप अपनी सुविधा के मुताबिक, एफडी ब्याज का पेमेंट तय कर सकते हैं।

हर साल बदलती है ब्याज दर

इस योजना में अगर आप 1 साल के लिए एफडी कराएंगे तो आम लोगों को 6.80% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.30% ब्याज मिलता है।

2 साल के लिए एफडी कराएंगे तो आम लोगों को 7% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.50% ब्याज मिलता है। अगर 3 साल के लिए एफडी कराएंगे तो आम लोगों को 6.75% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.25% ब्याज मिलता है। अगर 5 साल के लिए एफडी कराएंगे तो आम लोगों को 6.50% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.50% ब्याज मिलता है।

निवेश करने के दो तरीके

अमृत कलश योजना में आप दो तरह से निवेश कर सकते है। इसमें आप SBI बैंक की किसी भी ब्रांच में जाकर निवेश कर सकते है। इसमें नेट बैंकिंग और SBI YONO ऐप से निवेश कर सकते है। आपको बता दे कि इस एफडी की तरह लोन लेने की सुविधा भी मिलती है।

यह भी पढ़ें…

भारत ही नहीं अब दुनिया के इन 7 देशों में भी कर सकते हैं UPI, देखें लिस्ट

Paytm के बाद अब इस बैंक पर एक्शन, 6 महीने का बैन, कहीं आपका भी तो नहीं अकाउंट

PREV

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग