भारत ही नहीं अब दुनिया के इन 7 देशों में भी कर सकते हैं UPI, देखें लिस्ट

अब भारत सरकार की यूपीआई सर्विस ग्लोबल हो चुकी है। भारत के बाहर 7 देशों में डिजिटल पेमेंट कर सकते है। साल 2021 में भूटान में यह सर्विस शुरू की गई थी। इसके बाद तीन साल के अंदर 6 और देशों में यह सर्विस शुरू हुई है। 

बिजनेस डेस्क. यूपीआई यानी यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस तेजी से ग्रोथ कर रहा है। डिजिटल पेमेंट की सर्विस अब ग्लोबल हो गई है। अब UPI श्रीलंका और मॉरिशस में भी लॉन्च हो गया है। भारत सरकार की जानकारी के मुताबिक, डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म भारत के अलावा विश्व के सात देशों में लॉन्च किया गया है। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस. जयशंकर मौजूद थे।

भारत के बाहर भूटान UPI इस्तेमाल करने वाला देश

Latest Videos

भारत के बाहर UPI सर्विस का इस्तेमाल करने वाला देश भूटान बना है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने भूटान के रॉयल मौद्रिक प्राधिकरण के साथ करार किया। इसके बाद साल 2021 में भूटान में यूपीआई सर्विस शुरू हुई।  

इन देशों में लॉन्च हुआ UPI

भूटान में UPI के लॉन्च होने के बाद 3 साल के भीतर 6 और देशों में यह सर्विस लॉन्च हुई हैं। भूटान के अलावा सिंगापुर, नेपाल, फ्रांस, श्रीलंका, मॉरिशस और संयुक्त अरब अमीरात यानी UAE में भी यह सर्विस शुरू की गई हैं। आपको बता दें कि यूरोपीय देशों यूपीआई लॉन्च करने वाला देश फ्रांस बना है। हाल ही में यूएई में यह सर्विस शुरू हुई है।

जानें क्या है UPI

यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी यूपीआई भारत के नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन की मदद से मोबाइल फर्स्ट प्रणाली है। इसमें क्यू आर कोड को स्कैन करके या किसी यूजर के फोन नंबर के माध्यम से पेमेंट को आसान बनाता है। इससे डिजिटल पेमेंट की सर्विस दी जाती है। इसमें मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से लिंक होता है। पैसे यही से ट्रांसफर होते है। भारत में यूपीआई के लिए BHIM ऐप और थर्ड पार्टी ऐप जैसे गूगल पे, फोन पे, पेटीएम, अमेजन पे, भारत पे सहित कई प्लेटफॉर्म मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें…

Paytm के बाद अब इस बैंक पर एक्शन, 6 महीने का बैन, कहीं आपका भी तो नहीं अकाउंट

भारत का मार्केट कैप पहली बार 400 लाख करोड़ के पार, पिछले 9 महीने में दिखी तूफानी तेजी

Share this article
click me!

Latest Videos

Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport