HDFC बैंक ने अपने कस्टमर्स के लिए नोटिफिकेशन जारी कर कहा कि शनिवार यानी 13 जुलाई को अपने सिस्टम को अपग्रेड कर रहे हैं। इससे परफॉर्मेंस में सुधार होगा, इससे हाई ट्रैफिक मैनजमेंट की कैपिसिटी भी बढ़ेगी। 13 जुलाई को सर्वर प्रभावित रहेगा।
बिजनेस डेस्क. प्राइवेट सेक्टर का सबसे बड़ा बैंक HDFC में आपका खाता है, तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, HDFC बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया हैं। इसमें कहा गया है कि 13 जुलाई को सुबह तीन बजे से लेकर शाम के 4 बजकर 30 मिनट तक कुछ सेवाए प्रभावित रहेगी। यानी की कस्टमर्स को इस दिन कई सर्विसेज का इस्तेमाल करने में समस्या हो सकती है। इनमें UPI, एटीएम, डेबिट कार्ड और नेटबैंकिंग प्रभावित रह सकती है।
बैंक ने जारी किया नोटिफिकेशन
HDFC बैंक ने नोटिफिकेशन जारी कर कहा कि टेक्नोलॉजी को अपग्रेड करने के लिए और ट्रैफिक को संभालने के लिए अपने सर्वर की स्पीड बढ़ाई जा रही है। HDFC ने कहा कि हम कस्टमर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए शनिवार यानी 13 जुलाई को अपने सिस्टम को अपग्रेड कर रहे हैं। इससे परफॉर्मेंस में सुधार होगा, इससे हाई ट्रैफिक मैनजमेंट की कैपिसिटी भी बढ़ेगी। 13 जुलाई को सुबह 3 बजे से लेकर शाम को 4 बजकर 30 मिनट तक सर्वर प्रभावित रहेगा।
ये सर्विसेज 13 जुलाई को रहेगी प्रभावित
यह भी पढ़ें…
Union Budget 2024 : इस दिन पेश होगा देश का बजट, सरकार ने कंफर्म कर दी डेट