रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार टैक्स राहत के सभी उपायों पर विचार कर रही है। जिस पर अंतिम फैसला बजट पेश होने के पहले हो सकता है। सैलरीड टैक्सपेयर्स को इस बार बजट से काफी उम्मीदें हैं।
बिजनेस डेस्क : मोदी सरकार का पूर्ण बजट (Union Budget 2024) इसी महीने पेश होने जा रहा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) 22 या 24 जुलाई को 2024-25 का केंद्रीय बजट पेश करेंगी। इस बजट से जॉब करने वालों को काफी उम्मीदें हैं। टैक्स (Budget 2024-25 expectations) पर राहत की आस लगाए बैठे हैं। एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस बजट में सैलरीड टैक्सपेयर्स को सरकार राहत कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार टैक्स राहत के सभी उपायों पर विचार कर रही है। जिस पर अंतिम फैसला बजट पेश होने के पहले हो सकता है। ऐसे में आइए जानते हैं नौकरीपेशा इस बजट से क्या-क्या उम्मीद कर रहा है...
1. स्टैंडर्ड डिडक्शन लिमिट
रिपोर्ट्स के मुताबिक, वित्त मंत्रालय न्यू टैक्स रिजीम में टैक्सपेयर्स के लिए स्टैंडर्ड डिडक्शन लिमिट बढ़ाने की संभावनों की तलाश कर रहा है। हालांकि, ओल्ड टैक्स रिजीम में इसमें बदलाव होने की उम्मीद न के बराबर ही है। बता दें कि यह एक तय रकम होती है, जिसे नौकरीपेशा टैक्स वाली इनकम से खर्च का प्रूफ दिए बिना घटा सकते हैं।
2. टैक्स स्लैब
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इंडिविजुअल्स टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत देने के लिए सरकार टैक्स स्लैब को व्यवस्थित कर सकती है। इसके साथ ही टैक्स में कमी भी कर सकती है। अभी नई व्यवस्था में टैक्स की दरें इनकम के आधार पर 5 से 30% तक है।
3. टैक्स छूट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्रीय बजट 2023 में नई व्यक्तिगत कर व्यवस्था के टैक्स स्लैब में संशोधन लाया है। जिसमें छूट सीमा को 2.5 लाख रुपए से बढ़ाकर 3 लाख रुपए करना और 5 करोड़ रुपए से ज्यादा इनकम वालों के लिए सरचार्ज 37% से घटाकर 25% करना शामिल है। ये वय्वस्था नई टैक्स रिजीम में तो किया गया था लेकिन ओल्ड टैक्स रिजीम में इसमें कोई बदलवा नहीं हुआ है।
इसे भी पढ़ें
दबाकर बचाना है Income Tax? सैलरी को लेकर तुरंत कर लें 10 काम
Budget 2024 Date : जुलाई में इस दिन आएगा देश का बजट, नोट कर लें तारीख