सार
लोकसभा चुनाव से पहले देश का अंतरिम बजट पेश हुआ था। इसमें नई सरकार बनने तक आमदनी और खर्चों का ब्यौरा दिया जाता है। अब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पूर्ण बजट पेश करने वाली हैं।
बिजनेस डेस्क : देश के पूर्ण बजट का इंतजार खत्म होने वाला है। तीसरी बार सत्ता में लौटी मोदी सरकार फाइनेंशियल ईयर 2024-25 का फुल बजट (Budget 2024) जुलाई में पेश करने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) 22 जुलाई को देश का आम बजट पेश करेंगी। इस बजट पर हर सेक्टर की नजर है। उम्मीद है कि तीसरे कार्यकाल में मोदी सरकार का यह बजट कई मायनों में खास हो सकता है। हालांकि, अभी तक बजट की तारीख की कोई जानकारी सरकार की तरफ से नहीं आई है।
बजट 2024 कब पेश होगा
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 22 जुलाई को फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण सुबह 11 बजे लोकसभा में यूनियन बजट पेश करेंगी। इससे पहले केंद्रीय कैबिनेट से बजट को मंजूरी दी जाएगी। फिर वित्तमंत्री राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को इसकी जानकारी देंगी और सीधे संसद पहुंचेंगी। कहा जा रहा है कि इस बार उनका बजट भाषण 1.30 से 2 घंटे का हो सकता है। बता दें कि भारत की पहली महिला वित्त मंत्री सीतारमण अंतरिम बजट समेत 7वीं बार बजट पेश करेंगी।
राजकोषीय घाटा कम करने का लक्ष्य
केंद्र सरकार ने राजकोषीय घाटे (Fiscal Deficit) को 2025-26 तक जीडीपी के 4.5% से नीचे लाने का लक्ष्य रखा है। वित्त वर्ष 2024-25 में जीडीपी के 5.1% रहने का अनुमान है। सरकार देश के हर वर्ग पर फोकस कर रही है। जिसका असर इस बजट में देखने को मिल सकता है।
स्टैंडर्ड डिडक्शन पर बड़ा ऐलान संभव
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बार बजट में स्टैंडर्ड डिडक्शन पर बड़ा ऐलान संभव है। इसकी सीमा बढ़ाई जा सकती है। इसे बढ़ाकर 1 लाख रुपए तक सरकार कर सकती है। बता दें कि सालाना 40 हजार रुपए की स्टैंडर्ड डिडक्शन बजट 2018 में दोबारा से शुरू किया गया था, जो पहले की दो डिडक्शन - यात्रा भत्ता और चिकित्सा कटौती को रिप्लेस कर लाया गया था।
इसे भी पढ़ें
Income Tax : इस तरह से कमाए पैसे तो नहीं देना पड़ता 1 पैसा भी टैक्स
अग्निवीर किस तरह भरते हैं इनकम टैक्स रिटर्न, जानें उन्हें कितनी छूट