एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) में एचडीएफसी का मर्जर होने के बाद बैंक पहली बार 17 जुलाई को अपने जून तिमाही के नतीजों की घोषणा करेगा। ऐसे में इस बार बैंक के लिए ये नतीजे बेहद अहम रहने वाले हैं।
HDFC Bank First Quarter Results: एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) में एचडीएफसी का मर्जर होने के बाद बैंक पहली बार 17 जुलाई को अपने जून तिमाही के नतीजों की घोषणा करेगा। एचडीएफसी बैंक की ओर से कहा गया है कि 30 जून, 2023 को खत्म हुई पहली तिमाही के अनऑडिटेड स्टैंडअलोन और कंसोलिडेटेड फाइनेंशियल रिजल्ट पर विचार करने के लिए एचडीएफसी बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक 17 जुलाई को होगी।
एचडीएफसी बैंक ने पहले कहा था कि जून तिमाही के अंत में एचडीएफसी के साथ उसकी मर्ज लोन बुक करीब 274 बिलियन डॉलर थी। जून के अंत तक विलय की गई यूनिट की जमा राशि लगभग 20.64 लाख करोड़ रुपये थी, जो एक साल पहले की तुलना में 16% ज्यादा है। ज्वॉइंट वेंचर का लिक्विडिटी कवरेज रेश्यो ये बताता है कि बैंक के पास कितनी नगद संपत्ति है। 30 जून को समाप्त तिमाही के लिए प्रोफार्मा के आधार पर ये करीब 120% था।
जमा और ग्रॉस एडवांस में बढ़ोतरी
जून के अंत तक बैंक का स्टैंडअलोन ग्रॉस एडवांस लगभग 16% बढ़कर 16.16 लाख करोड़ रुपये हो गया, जबकि जमा 19% बढ़कर 19.13 लाख करोड़ रुपये हो गया। बता दें कि एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक ने 1 जुलाई को अपना 40 बिलियन डॉलर का विलय पूरा किया, जो भारत के कॉर्पोरेट इतिहास में सबसे बड़ा विलय था।
MSCI इंडेक्स पर अब सिर्फ HDFC बैंक होगा
इस विलय के बाद शेयरहोल्डर्स के लिए एचडीएफसी के शेयरों को एचडीएफसी बैंक के साथ स्वैप करने के लिए शेयरधारकों के लिए 13 जुलाई को रिकॉर्ड डेट तय की गई है। HDFC लिमिटेड और HDFC बैंक के मर्जर के तहत इन्वेस्टर को HDFC के 25 शेयर्स के बदले HDFC बैंक के 42 शेयर्स मिलेंगे। यानी अगर किसी शख्स के पास HDFC लिमिटेड के 10 शेयर हैं तो मर्जर के बाद उसे 17 शेयर दिए जाएंगे। विलय के बाद एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) 13 जुलाई से MSCI ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स पर एचडीएफसी लिमिटेड की जगह लेगा।
ये भी देखें :
45 साल पहले कितनी थी HDFC के पूर्व चेयरमैन दीपक पारेख की सैलरी, ऑफर लेटर देख नहीं होगा यकीन