
Hexaware Technologies IPO: हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज का आईपीओ 12 फरवरी से खुल रहा है। निवेशक इसमें 14 फरवरी तक पैसा लगा सकेंगे। इसके जरिये कंपनी कुल 8750 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग में कंपनी कुल 12,35,87,570 शेयर जारी करेगी, जोकि सभी ऑफर फॉर सेल के तहत हैं। यानी इस इश्यू में कंपनी एक भी फ्रेश इक्विटी शेयर जारी नहीं करेगी।
हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज आईपीओ ग्रे मार्केट में खुलने से पहले ही धूम मचा रहा है। इन्वेस्टरगेन के मुताबिक, 7 फरवरी को रात 8 बजे तक इसका शेयर ग्रे मार्केट में 1.55% प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था। यानी अभी ये अपने अपर प्राइस बैंड 708 रुपए से 11 रुपए प्लस है। बता दें कि इश्यू का प्राइस बैंड 674 से 708 रुपए के बीच रखा गया है।
बता दें कि हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज के आईपीओ में एक लॉट 21 शेयरों का है। यानी रिटेल निवेशकों को इसके एक लॉट के लिए अपर प्राइस बैंड 708 रुपए के हिसाब से मिनिमम 14,868 रुपए की बोली लगानी होगी। रिटेल इन्वेस्टर्स मैक्सिमम 13 लॉट यानी 273 शेयरों के लिए अप्लाई कर सकते हैं, जिसके लिए उन्हें 1,93,284 रुपए का निवेश करना होगा।
रॉकेट बनने तैयार है TATA का ये Stock, रिजल्ट आते दिखाया ट्रेलर, पिक्चर अभी बाकी
हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज का आईपीओ 14 फरवरी को क्लोज होगा। इसके बाद 17 फरवरी को अलॉटमेंट प्रॉसेस शुरू होगी। जिन निवेशकों को अलॉटमेंट नहीं मिलता उनके खातों में 18 फरवरी तक रिफंड भेज दिया जाएगा। वहीं, कामयाब निवेशकों के डीमैट खातों में इसी दिन शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे।
Hexaware Technologies के शेयरों की लिस्टिंग BSE-NSE पर एक साथ बुधवार 19 फरवरी को होगी। बता दें कि इस आईपीओ में कंपनी के कर्मचारियों को प्रति शेयर 67 रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है। बता दें कि हेक्सावेयर का मालिकाना हक अमेरिकी प्राइवेट इक्विटी फर्म कार्लाइल के पास है। कार्लाइल ने 2021 में बैरिंग प्राइवेट इक्विटी एशिया से करीब 3 अरब डॉलर में हेक्सावेयर टेक्नोलोजीज को खरीदा था।
ये भी देखें :
80 पैसे वाला शेयर ₹84 के पार! यूं ही नहीं कहते मल्टीबैगर का बादशाह
मल्टीबैगर का उस्ताद! चंद महीनों में लाख रुपए के बनाए 2.56 करोड़