हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन एसपी हिंदुजा का 87 साल की उम्र में निधन, लंदन में ली अंतिम सांस

भारत के दिग्गज बिजनेसमैन और हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन एसपी हिंदुजा का बुधवार को निधन हो गया। 87 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। वे पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। चार भाइयों में सबसे बड़े एसपी हिंदुजा ने लंदन में अंतिम सांस ली। 

SP Hinduja Passed Away: भारत के दिग्गज बिजनेसमैन और हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन एसपी हिंदुजा का बुधवार को निधन हो गया। 87 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। वे पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। बता दें कि एसपी हिंदुजा चार भाइयों में सबसे बड़े थे। हिंदुजा फैमिली की ओर से जारी एक बयान में कहा गया- पूरी हिंदुजा फैमिली को आज ये बताते हुए बेहद दुख हो रहा है कि हमारे परिवार के संरक्षक और हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन एसपी हिंदुजा का निधन हो गया है। वो फैमिली के मेंटर थे। उन्होंने भारत और यूके के बीच मजबूत संबंध बनाने के लिए अपने भाइयों के साथ मिलकर अहम रोल निभाया।

जानें कब रखी गई Hinduja Group की नींव

Latest Videos

हिंदुजा ग्रुप की नींव 1914 में श्रीचंद परमानंद ने रखी थी। 1971 में परमानंद हिंदुजा के निधन के बाद, उनके चारों बेटों ने समूह की विरासत को संभाला। चारों भाइयों में सबसे बड़े एसपी हिंदुजा ही थे। उनके अलावा गोपीचंद, प्रकाश और अशोक हिंदुजा हैं। हिंदुजा ग्रुप की प्रमुख कंपनियों में अशोक लेलैंड, हिंदुजा बैंक स्विट्जरलैंड, इंडसइंड बैंक, हिंदुजा ग्लोबल सॉल्यूशंस, हिंदुजा टीएमटी, हिंदुजा वेंचर्स, गल्फ ऑयल, इंडसइंड मीडिया एंड कम्युनिकेशंस लिमिटेड, हिंदुजा फाउंड्रीज और पीडी हिंदुजा अस्पताल हैं। हिंदुजा ग्रुप का कारोबार दुनिया के 38 देशों में फैला हुआ है। इस ग्रुप में करीब डेढ़ लाख कर्मचारी काम करते हैं।

कराची में पैदा हुए थे SP Hinduja

एसपी हिंदुजा का जन्म 28 नवंबर, 1935 को कराची, पाकिस्तान में हुआ था। उनके पिता का नाम परमानंद दीपचंद हिंदुजा और मां का जमुना था। एसपी हिंदुजा की पढ़ाई मुंबई के डावर कॉलेज ऑफ कॉमर्स और आरडी नेशनल कॉलेज से हुई। एसपी हिंदुजा ने हिंदुजा ने मुंबई के अलावा तेहरान में अपने पिता के कपड़ा और व्यापारिक बिजनेस से करियर शुरू किया। एसपी हिंदुजा की शादी मधु हिंदुजा से हुई है। उनके तीन बच्चे हैं। बेटी शानू और वीनू, जबकि बेटा धरम हिंदुजा। धरम हिंदुजा का मई, 1992 में निधन हो गया था। वहीं एसपी हिंदुजा की पत्नी मधु का जनवरी, 2023 में निधन हो गया।

SP Hinduja 2022 में ब्रिटेन के सबसे अमीर शख्स थे

संडे टाइम्स रिच लिस्ट के मुताबिक, 2022 में हिंदुजा ब्रिटेन के सबसे अमीर शख्स थे। उनकी अनुमानित संपत्ति 28.5 बिलियन पाउंड थी। वहीं, फोर्ब्स ने मार्च 2019 तक एसपी और उनके भाई जीपी हिंदुजा को 16.9 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया का 65वां सबसे अमीर शख्स बताया था।

ये भी देखें : 

83 हजार करोड़ के लिए महाभारत, एक-दूसरे पर जान छिड़कने वाले हिंदुजा ब्रदर्स को एक लेटर ने पहुंचा दिया कोर्ट

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts