HAL Q1 Results: फाइटर जेट बनाने वाली कंपनी का मुनाफा 77% बढ़ा, शेयर में गिरावट

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इस दौरान सालाना आधार पर कंपनी के प्रॉफिट में 77% का इजाफा हुआ है। हालांकि, नतीजों के बाद कंपनी के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।

Hindustan Aeronautics Quarter Results: डिफेंस सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने अपने तिमाही नतीजे जारी किए हैं। फाइनेंशियल ईयर 2024-2025 की अप्रैल-जून तिमाही के दौरान सालाना आधार पर कंपनी का प्रॉफिट 77 प्रतिशत बढ़कर 1437 करोड़ रुपए रहा है। वहीं, सालभर पहले की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 814 करोड़ रुपए था।

रिजल्ट के बाद कंपनी का शेयर करीब 0.90% गिरकर 4,658 रुपए पर बंद हुआ। एक साल में HAL के शेयर ने करीब 140% का रिटर्न दिया है। वहीं इस साल शेयर 64% चढ़ा है। एक महीने में ये 15% गिरा है। कंपनी ने आज 14 अगस्त को पहली तिमाही के नतीजे जारी किए। बता दें कि HAL फाइटर एयरक्रॉफ्ट बनाती है। कंपनी ने स्वदेशी जेट तेजस का निर्माण भी किया है।

Latest Videos

HAL का रेवेन्यू 11% बढ़कर 4,348 करोड़ रुपए

अप्रैल-जून तिमाही के दौरान साल दर साल आधार पर ऑपरेशन से कंपनी के रेवेन्यू में 11 प्रतिशत का उछाल आया है और ये 4347 करोड़ रुपए पहुंच गया। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का राजस्व 3915 करोड़ रुपए था।

HAL के खर्चों में भी आई तेजी

अप्रैल-जून तिमाही के दौरान हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड का सालाना आधार पर कुल खर्च 830 करोड़ रुपए से बढ़कर 3506 करोड़ रुपए पहुंच गया है। सालभर पहले की समान तिमाही में कंपनी का खर्च 3240 करोड़ रुपए दर्ज हुआ था।

नतीजों के बाद HAL के शेयर में गिरावट

तिमाही नतीजों के बाद बुधवार 14 अगस्त को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के शेयर में हल्की गिरावट देखी गई। ट्रेडिंग के दौरान एक समय शेयर 4811 के भाव पर पहुंच गया था। हालांकि, बाद में मुनाफावसूली के चलते ये 4661 के लेवल पर क्लोज हुआ। इसका 52 वीक हाइएस्ट लेवल 5674 रुपए जबकि लो 1485 रुपए का है। कंपनी का मार्केट कैप फिलहाल 3,11,762 करोड़ रुपए है।

ये भी देखें :

Independence Day: इन 9 शेयरों ने दिया 30000% रिटर्न, 12 महीने में किया मालामाल

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December