साबुन बनाने वाली कंपनी ने 90 दिनों में कमा लिए ₹2732 करोड़, निवेशक की भी लगी लॉटरी

Published : Jul 31, 2025, 04:46 PM IST
Hindustan Unilever

सार

Hindustan Unilever ने फाइनेंशियल ईयर 2026 की पहली तिमाही का परिणाम जारी किया है। ब्यूटी और वेलबीइंग सेगमेंट में बेहतर प्रदर्शन देखने को मिला है। इसके अलावा कंपनी का शेयर 3.50 प्रतिशत चढ़कर 2,522 पर पहुंच गया है। 

बिजनेस डेस्क: एफएमसीजी सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) ने गुरुवार को वित्त-वर्ष 2026 के फर्स्ट क्वार्टर (अप्रैल से जून 2025) का परिणाम घोषित कर दिया है। फर्स्ट तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट लाभ बढ़कर 2,732 करोड़ रुपए हो गया है। पिछले फाइनेंशियल ईयर की फर्स्ट तिमाही की तुलना में यह 7.6 प्रतिशत अधिक है। इसके अलावा कंपनी का ऑपरेशन रेवेन्यू भी 3.8 प्रतिशत से अधिक होकर 15,764 करोड़ रुपए हो गया है। पिछले वित्त-वर्ष की इसी तिमाही में यह रकम 15,166 करोड़ रुपए रहा था।

होम केयर सेगमेंट में 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी

Surf Excel और Dove Soap जैसे ब्रांडों के मालिक एचयूएल ने कहा कि जून, 2025 को खत्म हुई फर्स्ट तिमाही में उसका कुल एक्सपेंस 12,807 करोड़ रुपए रहा है। यह पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही के 12,116 करोड़ रुपए के कंपेरिजन में साल-दर-साल 5.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी है। इस तिमाही में अलग-अलग बिजनेस सेगमेंट का परफॉर्मेंस लगभग एक जैसा रहा है। Home Care सेगमेंट का इनकम 2 प्रतिशत अधिक होकर 5,783 करोड़ रही, जो पिछले तिमाही में 5,675 करोड़ रुपए रही थी।

ये भी पढ़ें- 37,000 में 10 ग्राम सोना ! मिडिल क्लास के बीच छाया नया गोल्ड ट्रेंड, जानें खासियत

फूड्स सेगमेंट में दिखा डेवलपमेंट

वेलबीइंग (Wellbeing) और ब्यूटी (Beauty) सेगमेंट ने भी शानदार प्रदर्शन किया, जहां इनकम 4.7 प्रतिशत बढ़कर 3,349 करोड़ रुपए पहुंच गई है। इसके अलावा फूड्स (Foods) ने भी अच्छा डेवलपमेंट करके दिखाया है और 4.3 प्रतिशत बढ़कर 4,016 करोड़ रुपए इनकम दर्ज हुआ। कंपनी के CEO और Managing Director रोहित जावा कहा,

FMCG की मांग स्थिर बनी हुई है। इसमें हाल ही के समय में कुछ बढ़ोतरी देखने को मिली है। कंपनी ने कुल मिलाकर 5 प्रतिशत की अंडरलाइन सेल्स ग्रोथ (USG) और 4 प्रतिशत वॉल्यूम ग्रोथ (VG) दर्ज की है।

कंपनी का शेयर कितना प्रतिशत बढ़ा?

Hindustan Unilever का EBITDA मार्जिन ईयर-ऑफ-ईयर (Y-O-Y) 130 बेसिस प्वाइंट कम होकर जून, 2025 तिमाही में 22.8 प्रतिशत रह गया, जो कंपनी की गाइडेंस के अनुरूप है। इस गिरावट के चलते कंपनी ने बिजनेस ग्रोथ करने के लिए किए गए निवेश को बताया है। स्टैंडअलोन के आधार पर कंपनी की अंडरलाइन सेल्स ग्रोथ 4 प्रतिशत और वॉल्यूम ग्रोथ 3 प्रतिशत रही है। हालांकि, टैक्स के बाद मुनाफा Y-O-Y 8 प्रतिशत बढ़ा है। फर्स्ट तिमाही के परिणाम के बाद HUL के शेयर बीएसई (BSE) पर 3.50 प्रतिशत ऊपर जाकर 2,522 पर जा पहुंची है।

ये भी पढ़ें- रोजाना 45 रुपए के निवेश से बन सकते हैं लखपति! LIC की इस धांसू स्कीम से चमकेगी किस्मत

 

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें