
Gold Rate Today: आज के समय में सोने का भाव (Gold Price) आसमान छू रहा है। 24 कैरेट गोल्ड में 10 ग्राम सोने की कीमत 1 लाख के आसपास है। सोना महंगा होने से मिडिल क्लास फैमिली के लिए सबसे बड़ी परेशानी खड़ी हो रही है। वहीं, कीमतों में कमी आने के भी कोई आसार फिलहाल के लिए नजर नहीं आ रहे हैं। बीते कुछ समय में 18kt, 22kt और 24 कैरेट गोल्ड के अलावा 9 कैरेट सोना भी चर्चा में है। ऐसे में जानें ये क्या है और व्यापारी क्यों इसे बाजार में लाना चाहते हैं।
बीते दिनों GJC ने बड़ा फैसला लेते हुए 9 कैरेट गोल्ड को आधिकारिक मान्यता दी थी। जिसके बाद से ये चर्चा में बना हुआ है। 9 कैरेट गोल्ड में मात्र 37.5% शुद्ध सोना होता है, बाकी हिस्सा तांबा, निकल और जिंक जैसी धातुओं से मिलकर बनता है। मिडिल क्लास फैमिली के लिए 22-24 कैरेट गोल्ड खरीदना मुश्किल भरा काम है। ऐसे में, सस्ते और किफायती विकल्प के तौर पर अब 9 कैरेट गोल्ड पसंद किया जा रहा है। इसकी खासियत केवल इसका सस्ता होना ही नहीं है, यह एक से बढ़कर एक स्टाइलिश डिजाइन और मजबूती के साथ आता है।
ये भी पढ़ें- Top 10 Stock Movers : 31 जुलाई को कौन से शेयर बदलेंगे बाजार का मूड?
यूपी तक की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश स्थित कानपुर में व्यापारी 9 कैरेट गोल्ड को ज्यादा तवज्जो दे रहे हैं। रक्षाबंधन, जन्माष्टमी और गणेश चतुर्थी जैसे त्योहार आने वाले हैं। इस दौरान लोग सोने की खरीददारी करते हैं, लेकिन महंगे सोने के कारण इसमें बड़ी गिरावट आई है। जिसे देखते हुए अब व्यापारियों का फोकस 9 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी पर है।
व्यापारी त्योहारों को देखते हुए 9 कैरेट जेवर का निर्माण करेंगे। जहां 10 ग्राम सोने की कीमत 37,000 रुपए तक हो सकती है। (ध्यान रखें कि कीमतों में सोने के भाव के हिसाब से बदलाव होता रहता है।) व्यापारियों द्वारा ये कदम लोगों की जरूरतें पूरी करने के लिए किया जा रहा है। 9 कैरेट सोना मिडिल क्लास फैमिली के लिए खरीदना आसान होगा और खरीददारी करने से पहले उन्हें बजट के लिए भी सोचना नहीं पड़ेगा।
ये भी पढ़ें- PF Benefits: वो 5 फायदे जो HR भी नहीं बताते, जानिए कैसे बनता है इमरजेंसी लाइफलाइन
आजकल लाइटवेट ज्वेलरी की फैशन है। अब युवा परंपरागत और भारी भरकम डिजाइन की बजाय मिनिमल लुक पसंद कर रहे हैं। यही वजह है कि बीते कुछ सालों में 9kt, 14kt और 18 कैरेट गोल्ड के गहनों की मांग में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। ये स्टाइलिश और किफायती होने के साथ फैशन में फिट हो रहे हैं।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News