Top 10 Stock Movers : 31 जुलाई को कौन से शेयर बदलेंगे बाजार का मूड?
Stocks To Watch 31 July : बुधवार, 30 जुलाई को बाजार में तेजी रही, सेंसेक्स 81,482 और निफ्टी 24,855 पर बंद हुए। कई कंपनियों के Q1 नतीजे जारी किए और बड़े अपडेट्स दिए, जिनका असर गुरुवार के ट्रेडिंग सेशन में देखने को मिल सकता है। देखें लिस्ट...

Jio Financial Services Share
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (JFSL) ने 316.50 रुपए प्रति वारंट की दर से 50 करोड़ वारंट जारी करने की मंजूरी दी है। इससे कंपनी 15,825 करोड़ रुपए जुटाने का प्लान है। बुधवार को शेयर 320 रुपए पर बंद हुआ।
Tata Steel Share
जून तिमाही (Q1) में टाटा स्टील ने 2,007 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है, जो पिछले साल से दोगुना है। हालांकि, रेवेन्यू 2.9% गिरा, लेकिन ऑपरेटिंग लेवल पर मजबूत प्रदर्शन देखने को मिला। बुधवार को शेयर 161.30 रुपए पर बंद हुआ।
Mahindra & Mahindra Share
महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) का Q1 प्रॉफिट 4,083 करोड़ रुपए रहा, जो साल-दर-साल 24.4% की ग्रोथ है। रेवेन्यू भी 22.8% उछलकर 45,436 करोड़ रुपए हो गया। हर सेगमेंट में डिमांड स्ट्रॉन्ग रही। बुधवार को शेयर 3,225 रुपए पर बंद हुआ।
CAMS Share
CAMS का मुनाफा इस तिमाही 109 करोड़ रुपए रहा, जो सिर्फ 0.9% की बढ़त है। कंपनी का रेवेन्यू 354 करोड़ रुपए और EBITDA 154.1 करोड़ रुपए रहा। मार्जिन थोड़ा घटकर 43.5% पर आ गया।
IGL Share
Q1 में इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (Indraprastha Gas Ltd) का मुनाफा 2% बढ़कर 356 करोड़ रुपए रहा। मार्जिन भी घटकर 13.1% रह गया। बुधवार को शेयर 203.85 रुपए पर बंद हुआ।
Sonata Software Share
सोनाटा सॉफ्टवेयर का मुनाफा इस तिमाही 9% बढ़कर 113.4 करोड़ रुपए रहा। लेकिन EBIT और मार्जिन में गिरावट देखने को मिली। ऑपरेटिंग एफिशिएंसी को लेकर निवेशकों में चिंता हो सकती है। बुधवार को शेयर 414.30 रुपए पर बंद हुआ।
Hitachi Energy India Share
हिताची एनर्जी इंडिया को Q1 में 131.6 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ है, जो 1,163% की उछाल है। कंपनी के हाई मार्जिन प्रोजेक्ट्स और निर्यात से यह ग्रोथ आई है। बुधवार को शेयर 5.46% बढ़कर 20,870 रुपए पर बंद हुआ।
IndiGo Share
इंटरग्लोब एविएशन यानी इंडियो का इस तिमाही 2,176 करोड़ रुपए रहा, जो 20.2% की गिरावट है। लागत दबाव बने रहने की वजह से रेवेन्यू भी अनुमान से कम रहा। बुधवार को शेयर 5,717.50 रुपए पर बंद हुआ।
Aurobindo Pharma Share
अरबिंदो फार्मा USA ने Lannett Seller Holdco की 100% हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की है, जिससे US ऑपरेशन में मजबूती आएगी। बुधवार को शेयर 1,154.80 रुपए पर बंद हुआ।
JB Chemicals Share
जेबी केमिकल्स का Q1 में मुनाफा 202.3 करोड़ रुपए रहा, जो 14.4% की बढ़त है। कंपनी का रेवेन्यू और EBITDA भी बढ़ा, लेकिन मार्जिन स्थिर (27.5%) बना रहा। बुधवार को शेयर 1,785 रुपए पर बंद हुआ।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सिर्फ सामान्य जानकारी के लिए है। इसमें शेयर बाजार या किसी खास कंपनी में निवेश करने की सलाह नहीं दी गई है। शेयर बाजार में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर या सेबी रजिस्टर्ड मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।