- Home
- Business
- Money News
- PF Benefits: वो 5 फायदे जो HR भी नहीं बताते, जानिए कैसे बनता है इमरजेंसी लाइफलाइन
PF Benefits: वो 5 फायदे जो HR भी नहीं बताते, जानिए कैसे बनता है इमरजेंसी लाइफलाइन
Provident Fund Benefits: सरकार ने कर्मचारियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए PF की व्यवस्था की है, लेकिन बहुत से लोग इसे सिर्फ रिटायरमेंट प्लान समझते हैं। जबकि ये आपको नौकरी करते हुए भी कई फायदे देता है, जिन्हें ज्यादातर लोग जानते नहीं।यहां जानिए

टैक्स की बचत का जरिया
PF में किया गया निवेश धारा 80C के तहत 1.5 लाख रुपए तक टैक्स डिडक्शन दिला सकता है। लेकिन अगर आपकी सालाना पीएफ कंट्रीब्यूशन 2.5 लाख रुपए से ज्यादा है, तो एक्स्ट्रा अमाउंट पर टैक्स देना होगा। यह नियम अप्रैल 2021 से लागू है।
बीमा सुरक्षा भी मिलती है
PF खाते के साथ बीमा कवर भी मिलता है। अगर किसी एम्प्लॉई की नौकरी के दौरान मृत्यु हो जाती है, तो उसके नॉमिनी को 12 महीने की औसत सैलरी का 35 गुना अमाउंट दिया जाता है। इसकी मैक्सिमम लिमिट 7 लाख रुपए तक है।
इमरजेंसी में भी काम आता है PF
रिटायरमेंट से पहले भी PF फंड का इस्तेमाल किया जा सकता है। जैसे, नौकरी चले जाने पर, ज्यादा दिनों तक बेरोजगार रहने पर ये फंड एक फाइनेंशियल सेफ्टी नेट की तरह काम करता है। इससे आप पैसा निकालकर अपना काम कर सकते हैं।
सेविंग्स से बेहतर रिटर्न
EPFO आपके फंड को सिर्फ एक जगह नहीं रखता, बल्कि इसे कई जगहों पर निवेश करता है। इसमें 5-15%, ETF, 45-50%, सरकारी बॉन्ड, 35-45%, डेट इंस्ट्रूमेंट्स और 5% मनी मार्केट में इन्वेस्ट किया जाता है। इस डायवर्सिफाइड पोर्टफोलियो के चलते PF पर मिलने वाला रिटर्न सेविंग्स अकाउंट से काफी ज्यादा होता है।
रिटायरमेंट पर पेंशन भी मिलती है
अगर आप कम से कम 10 साल तक नौकरी कर चुके हैं और 58 साल की उम्र पूरी कर ली है, तो आप EPS यानी पेंशन योजना के योग्य होते हैं। इसमें आपको रिटायरमेंट पेंशन, विधवा या अनाथ या विकलांगता पेंशन, नामांकित या आश्रित पेंशन मिलता है।