ATM मशीन है या 'अलादीन का चिराग'?...चुटकी में कर देगा बैंक से जुड़ा हर एक काम

Published : Aug 31, 2024, 02:42 PM IST
ATM

सार

अब मार्केट में एक नया ATM आ रहा है, जो सिर्फ पैसे निकालने या जमा करने तक सीमित नहीं रहेगा। अब इन एंड्रॉइड बेस्ड ATM से लोन, क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के अलावा बहुत कुछ कर सकते हैं. यह डिजिटल बैंकिंग यूनिट की तरह काम करेगा।

बिजनेस डेस्क : अब ATM सिर्फ पैसा निकालने और जमा करने वाली मशीन नहीं रह गई है। इससे बैंक से जुड़े कई काम कर सकते हैं। जल्द ही आपके आसपास ऐसा एटीएम देखने को मिल सकता है। इस एटीएम से लोन ले पाएंगे, क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर पाएंगे, एफडी, फास्टैग और रिचार्ज जैसे काम भी फटाफट हो जाएंगे। मतलब डिजिटल बैंकिंग की हर सर्विस इस एक एटीएम से मिल जाएगी। इस तरह का खास एटीएम हिताची पेमेंट सर्विसेज (Hitachi Payment Services) और नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के मिलकर लॉन्च किया है। जानिए ये कैसे काम करेगी और इसमें क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी...

किस तरह काम करेगी नई ATM मशीन

यह एटीएम मशीन एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। यह एंड्रॉयड बेस्ड कैश रीसाइक्लिंग मशीन (ATM) डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स की तरह काम करेगा। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के मुताबिक, एक डिजिटल बैंकिंग यूनिट एक स्पेशल फिक्स्ड पॉइंट बिजनेस यूनिट या हब है, जिसमें डिजिटल बैंकिंग प्रोडक्ट्स और सर्विसेज डिस्ट्रिब्यूट करने के साथ-साथ अभी मिल रहे फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स और सर्विस को सेल्फ सर्विस मोड में प्रोवाइड कराएगा।

ATM एक, काम अनेक

इस एटीएम मशीन से कस्टमर्स बैंकिंग और नॉन-बैंकिंग सर्विसेज का फायदा उठा सकते हैं। यह डिजिटल बैंकिंग यूनिट की तरह काम करती है। इसमें QR बेस्ड UPI कैश विड्रॉल और डिपॉजिट के अलावा नया बैंक अकाउंट खोल सकते हैं, क्रेडिट कार्ड, पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं, इंश्योरेंस और फास्टैग ले सकते हैं, यहां तक कि रिचार्ज भी कर सकते हैं। मतलब वन-स्टॉप पर ही आपको कई सारी सुविधाएं मिल जाएंगी।

ATM से क्या होगा फायदा

  • बैंकिंग सर्विसेज की पहुंच गांवों तक आसान होगी।
  • एक ही टचपॉइंट से कई तरह की सुविधाएं मिल जाएंगी।
  • कस्टमर्स की सेफ्टी बढ़ेगी।
  • फ्रॉड-स्कैम कम हो सकती है।
  • 24/7 सर्विस मिलेगी, लेनदेन आसान होगा।

इसे भी पढ़ें

करोड़पति बनना है?...हर उम्र में हिट है ये फॉर्मूला, फटाफट बढ़ा देता है पैसा

 

ट्रेडिंग के दौर में FD से मिल रहा तगड़ा रिटर्न, देखें 6 बैंकों की List

 

 

PREV

Recommended Stories

IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?
Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर