सिर्फ इलाज-दवाई ही नहीं आयुष्मान कार्ड से ले सकते हैं लोन, जानें कैसे
आयुष्मान भारत योजना के तहत मिलने वाले 5 लाख के स्वास्थ्य बीमा का लाभ उठाने के लिए आपको नजदीकी आयुष्मान कार्ड रजिस्टर्ड अस्पताल में जाकर अपना कार्ड वेरिफाई करवाना होगा। आप घर बैठे भी आसानी से आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।
Nitesh Uchbagle | Published : Aug 31, 2024 8:48 AM IST / Updated: Aug 31 2024, 02:27 PM IST
बिजनेस डेस्क. आयुष्मान भारत योजना केंद्र सरकार की वह योजना, जो गरीब तबके के लिए वरदान बन कर साबित हुई है। परिवार में किसी के बीमार होने पर इलाज के लिए लोन लेने पड़ सकता है। ऐसे में इस योजना के तहत गरीबों को 5 लाख तक स्वास्थ्य बीमा मुहैया करवाया जाता है। इसमें अगर आप पात्र है, तो आसानी से आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं। लेकिन कभी आप बीमार पड़ गए और इस योजना का लाभ उठाना चाह रहे हो, तो कैसे फायदा उठाएंगे? अगर नहीं, तो हम आपको इसकी प्रोसेस बता रहे है...
ऐसे अप्लाई करें इंश्योरेंस के लिए
Latest Videos
सबसे पहले ये पता लगाए की आपके शहर में कौन सा अस्पताल आयुष्मान योजना से रजिस्टर्ड होना चाहिए। उसी अस्पताल में आप अपना इलाज करावाने जाए।
फिर यहां अस्पताल में इंश्योरेंस या मित्र हेल्प डेस्क बना होगा।
फिर वहां संबधित अधिकारी से मिले। फिर उन्हें अपना आयुष्मान कार्ड दिखाए।
अधिकारी आपके कार्ड का वेरिफिकेशन करते हैं
वेरिफिकेशन क्लियर होने के बाद आपको मुफ्त इलाज का फायदा दिया जाता है।
इसमें आपके इलाज में 5 लाख रुपए तक वहन सरकार करती है।
जानें कैसे बनावाए आयुष्मान कार्ड
आप अगर कॉमन सर्विस सेंटर, लोकसेवा केंद्र पर जाकर पात्रता जांच करवा कर आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।
इसके अलावा ग्राम रोजगार सहायक या वार्ड इंचार्ज से भी आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।
इसके अलावा अस्पताल के आयुष्मान मित्र से भी आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।
घर बैठे भी बना सकते है आयुष्मान कार्ड
वेबसाइट पर आभा पंजीकरण बटन पर क्लिक करें।
आधार कार्ड का इस्तेमाल करके प्रोसेस शुरू करें।
फिर आधार वेरिफिकेशन के लिए ओटीपी दर्ज करें।
इसके बाद अपना नाम, आय और पैन कार्ड की डिटेल्स दर्ज करें।
आखिर में आवेदन स्वीकृत होने के बाद आयुष्मान कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है।