Rupay और Visa Card में कितना है फर्क? जानें कौन देता है ढेरों फायदे

Published : Aug 31, 2024, 10:10 AM ISTUpdated : Aug 31, 2024, 10:14 AM IST
RuPay

सार

भारत में कैशलेस ट्रांजैक्शन का चलन बढ़ रहा है, लोग UPI और कार्ड के जरिए लेनदेन करना पसंद कर रहे हैं। लेकिन नए कार्ड के लिए आवेदन करते समय, लोग अक्सर रुपे और वीज़ा के बीच चयन करने में दुविधा का अनुभव करते हैं।

बिजनेस डेस्क. भारत में बीते कुछ सालों में कैशलेस ट्रांजैक्शन का ट्रेंड बढ़ रहा है। लोग कैश के बजाय UPI और कार्ड के जरिए ट्रांजैक्शन करना पसंद करते हैं। नया कार्ड लेते वक्त कन्फ्यूज होते हैं कि कौन सा कार्ड ले Rupay का या Visa का। आज हम बताएंगे कि दोनों कार्ड में कौन-सा बेहतर है और इनमें क्या अंतर है। आइए जानते है...

जानें क्या है वीजा और रुपे कार्ड में अंतर

  • वीजा कार्ड का डोमेस्टिक ही नहीं बल्कि इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं, रुपे कार्ड को सिर्फ घरेलू पेमेंट के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • प्रोसेसिंग फीस वीजा कार्ड का दायरा बड़ा होने के कारण इसकी प्रोसेसिंग फीस ज्यादा होती है। वहीं, रुपे कार्ड की प्रोसेसिंग फीस दूसरे कार्ड की तुलना में कम होती है।
  • ट्रांजैक्शन स्पीड की बात करें, तो रुपे की स्पीड, वीजा कार्ड से तेज होती है। और रुपे के टारगेट कस्टमर ग्रामीण क्षेत्र है और वीजा टियर 1 और टियर 2 शहरों में वीजा कार्ड का ज्यादा इस्तेमाल होता है।

दोनों में कौन सा कार्ड बेहतर, जानें

वीजा और रुपे कार्ड इस्तेमाल के मुताबिक तय होता है कि बेहतर कौन सा है। अगर आप सिर्फ भारत के भीतर यानी ट्रांजैक्शन कर रहे है, तो रुपे कार्ड बेस्ट ऑप्शन है। वहीं, इसकी प्रोसेसिंग फीस और तेज स्पीड इसे डेली यूज के लिए बेस्ट ऑप्शन है।

वहीं, अगर आप विदेश यात्राएं करते हैं, तो ये कार्ड आपके काम का है। इसके इस्तेमाल और इससे जुड़े ग्लोबल बेनिफिट मिलते हैं। ऐसे में अंतरराष्ट्रीय इस्तेमाल के लिए वीजा कार्ड बेहतर ऑप्शन है। लेकिन अगर आप इंटरनेशनल की बजाय डोमेस्टिक लेवल पर इसका इस्तेमाल करते हैं, तो इससे आपको सिर्फ नुकसान ही होगा।

यह भी पढ़ें…

पाकिस्तान से 76 गुना ज्यादा है भारत का विदेशी मुद्रा भंडार, जानें टॉप-10 में कौन

क्या आप जानते हैं भारत के 10 सबसे अमीर NRI कौन, किसके पास सबसे ज्यादा दौलत

PREV

Recommended Stories

हफ्ते के पहले दिन ही दहला शेयर बाजार, जानें सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट के 5 बड़े फैक्टर्स
तत्काल टिकट तुरंत कंफर्म कैसे करें? जानें सबसे ईजी और फास्ट तरीका