सार

स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग का IPO पहले ही दिन 13 गुना से ज़्यादा सब्सक्राइब हुआ। NII कैटेगरी में सबसे ज़्यादा और QIB में सबसे कम बोलियां मिलीं। GMP संकेत अच्छे हैं, लेकिन निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल्स ज़रूर देखें।

Standard Glass Lining IPO Subscription: स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग का आईपीओ 6 जनवरी को ओपन हुआ। खुलते ही इस आईपीओ में पैसा लगाने की होड़ लग गई। यही वजह है कि सोमवार शाम 7 बजे तक इश्यू कुल 13.67 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। बता दें कि निवेशक इसमें 8 जनवरी तक पैसा लगा सकेंगे। बता दें कि इस इश्यू के जरिये कंपनी कुल 410.05 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है।

किस कैटेगरी में कितने गुना बोलियां

Standard Glass Lining IPO में पहले दिन सबसे ज्यादा बोलियां NII कैटेगरी में मिलीं। इसमें ये इश्यू 26.21 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। इसके बाद रिटेल कैटेगरी में भी आईपीओ को अच्छा रिस्पांस मिला और ये 15.08 गुना भर गया है। सबसे कम रिस्पांस QIB कैटेगरी में मिला और इसमें ये 1.8 गुना भर चुका है। आईपीओ का 20% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व है। वहीं, 15 प्रतिशत हिस्सा NII और 35 प्रतिशत रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए आरक्षित है। बचा हुआ 30% एंकर इन्वेस्टर्स के लिए रखा गया है।

कौन थी वो लड़की जिसके नाम पर बनी 'मर्सडीज', क्या है इस नाम का मतलब

GMP से मिल रहे अच्छे संकेत

स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग आईपीओ को ग्रे मार्केट से अच्छे संकेत मिल रहे हैं। 6 जनवरी की शाम 5 बजे तक कंपनी का शेयर ग्रे मार्केट में 93 रुपए के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था। यानी ये अपने अपर प्राइस बैंड से 66.43% ज्यादा है। इस हिसाब से देखें तो इश्यू की लिस्टिंग अपर प्राइस बैंड 140 से 93 रुपए प्लस यानी 233 रुपए के आसपास हो सकती है। हालांकि, जीएमपी सिर्फ एक अनुमान होता है। शेयर में निवेश के लिए कंपनी के फंडामेंटल्स देखना बेहद जरूरी है।

कब होगा शेयरों का अलॉटमेंट और लिस्टिंग?

स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग का आईपीओ 8 जनवरी को क्लोज होगा, जिसके बाद 9 जनवरी को शेयरों का अलॉटमेंट किया जाएगा। जिन निवेशकों को शेयर अलॉट होंगे, उनके डीमैट खातों में 10 जनवरी तक क्रेडिट कर दिए जाएंगे। वहीं, बाकी निवेशकों के खाते में इसी दिन रिफंड आ जाएगा। शेयरों की लिस्टिंग सोमवार 13 जनवरी को BSE-NSE पर एक साथ होगी।

(Disclaimer : शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)

ये भी देखें :

कहानी उस तानाशाह की, जिसने सनक में महीने का नाम भी अपने नाम पर रख दिया

लिस्टिंग पर दिया 11% का झटका, अगले 3 साल में शेयर ने दे डाला 600% रिटर्न