आधार कार्ड में कितनी बाद चेंज करवा सकते हैं नाम, पता और जेंडर?

आधार कार्ड में नाम दो बार और जन्मतिथि एक बार ही बदल सकते हैं। पता कई बार बदला जा सकता है, लेकिन जेंडर सिर्फ़ एक बार अपडेट हो सकता है।

Satyam Bhardwaj | Published : Oct 23, 2024 9:45 AM IST / Updated: Oct 23 2024, 04:12 PM IST

बिजनेस डेस्क : आधार कार्ड आज पहचान का सबसे बड़ा डॉक्यूमेंट है। सरकार की हर स्कीम इसी से जोड़ी जा रही है। कई बार आधार कार्ड बनवाने पर उसमें नाम, मोबाइल नंबर या पता गलत हो जाता है। जिसमें करेक्शन करा सकते हैं लेकिन अगर आप सोच रहे हैं कि बार-बार आधार कार्ड में अपना नाम, जन्मदिन या अन्य डिटेल्स बदल सकते हैं तो आप गलत है, क्योंकि आधार कार्ड (Aadhaar Card) में किसी भी बदलाव की एक लिमिट है, जिसके बाद उसे बदला नहीं जा सकता है। आइए जानते हैं आधार कार्ड में कौन सी जानकारी कितनी बार बदल सकते हैं...

आधार कार्ड में बदलाव की एक लिमिट

साल 2019 से पहले आधार कार्ड में किसी भी जानकारी को बदलने की कोई लिमिट नहीं थी लेकिन इसके बाद यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने नाम, जन्मतिथि और जेंडर (लिंग) में बदलाव कराने की एक सीमा लगा दी। इसके लिए चार्ज भी देना पड़ता है।

Latest Videos

आधार कार्ड में कितनी बार बदल सकते हैं नाम

अगर आधार कार्ड में आपका नाम गलत है या कोई स्पेलिंग एरर है और आप उसे चेंज कराना चाहते हैं तो सिर्फ दो बार ही अपडेट या बदल सकते हैं। इसके बाद अपना नाम नहीं बदलाव सकते हैं। ज्यादा जानकारी UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ले सकते हैं।

आधार में कितनी बार जन्मतिथि बदल सकते हैं

आधार कार्ड में जन्मतिथि बदलना है तो सिर्फ एक बार ही बदल सकते हैं। जन्मतिथि में अधिकतम बदलाव 3 साल का कर सकते हैं। मतलब आपकी जो भी जन्मतिथि है, उससे तीन साल आगे या पीछे की तारीख रख सकते हैं। तारीख आधार के एनरॉलमेंट के आधार पर तय होती है। इसलिए जब भी डेट ऑफ बर्थ भरें तो ध्यानपूर्वक भरें।

Aadhaar Card में एड्रेस कितनी बार बदला जा सकता है

अगर आप अपने आधार कार्ड में अपना पता बदलना चाहते हैं, तो आप जितनी चाहे उतनी बार बदल सकते हैं। इसकी कोई लिमिट नहीं है। हालांकि, इसके लिए आपको एड्रेस प्रूफ देना पड़ेगा, जिससे आपका पता वैरिफाई किया जाएगा।

क्या आधार कार्ड में अपना जेंडर बदल सकते हैं

अगर आधार कार्ड में आपका जेंडर गलत हो गया है और उसे बदलना चाहते हैं तो एक बार ऐसा कर सकते हैं। आधार के क्षेत्रीय कार्यालय जाना होगा और डिटेल्स बदलने की प्रॉसेस को फॉलो करना होगा।

आधार कार्ड के फायदे

इसे भी पढ़ें

क्या है ATM Withdrawal Limit ? कितनी बार निकालना है फ्री और कब लगता है चार्ज

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Cyclone Dana: 200 से ज्यादा ट्रेन रद्द-स्कूल बंद, बंगाल-ओडिशा में हाई अलर्ट
डिनर टेबल पर पुतिन के बगल में मोदी, पूरी दुनिया ने देखी दोस्ती की यह सबसे खास तस्वीर
LIVE: BRICS समिट के लिए रूस पहुंचे PM Modi
दोस्ती पर पुतिन ने कह दी बड़ी बात, खिलखिलाकर हंस पड़े PM मोदी
LIVE: केरल के वायनाड में प्रियंका गांधी का रोड शो