एक बार में UPI की मदद से कितने रुपए का कर सकते हैं ट्रांजेक्शन, क्या है बैंकों की गाइलाइन?

Published : Mar 04, 2023, 05:03 PM IST
UPI transaction

सार

यूपीआई से कितने ट्रांजेक्शन किये जा सकते हैं? किस बैंक में कितनी लिमिट है? यह सवाल आपके मन में आते होंगे। ऐसे में हम बैंक की लिमिट और उससे जुड़ी चीजें बता रहे हैं। दरअसल, यूपीआई लिमिट बैंको के आधार पर बदलती है। सभी बैंक में अलग अलग लिमिट हैं।

नई दिल्ली. यूपीआई से कितने ट्रांजेक्शन किये जा सकते हैं? किस बैंक में कितनी लिमिट है? यह सवाल आपके मन में आते होंगे। ऐसे में हम बैंक की लिमिट और उससे जुड़ी चीजें बता रहे हैं। दरअसल, यूपीआई लिमिट बैंको के आधार पर बदलती है। सभी बैंक में अलग अलग लिमिट हैं।

कौनसी बैंक में कितनी लिमिट?

  • - SBI: एक लाख रुपए की लिमिट
  • - HDFC- एक लाख रुपए की लिमिट
  • - HDFC- नए ग्राहकों के लिए 1 लाख रुपए लिमिट
  • - ICICI- 10 हजार रुपए तक लेने कर सकते हैं
  • - ICICI-गूगल पे पर 25 हजार ट्रांजेक्शन कर सकते हैं
  • - Axis Bank- सीमा 1 लाख रुपए लिमिट
  • - BOB Bank- 25 हजार रुपए तक की सीमा

क्या होता है यूपीआई?

दरअसल, यूपीआई का फुल फॉर्म यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस होता है। इसके जरिए आप बैंकिंग अकाउंट को जोड़ सकते हैं। इसके जरिए सिर्फ मोबाइल नंबर का उपयोग करना होगा। बैंको के अनुसार यूपीआई ट्रांजेक्शन की लिमिट बदली जा सकती है।

PREV

Recommended Stories

Simone Tata Dies: रतन टाटा की सौतेली मां, लैक्मे फाउंडर सिमोन टाटा का निधन
IndiGo क्राइसिस से फ्लाइट किराया बेकाबू: दिल्ली-मुंबई ₹50,000, कोलकाता-गुवाहाटी 1 लाख पार