गोल्ड लोन लेने का है प्लान? पहले जान लें किस बैंक में सबसे सस्ता ब्याज

Published : Aug 31, 2024, 03:52 PM ISTUpdated : Aug 31, 2024, 04:51 PM IST
gold loan

सार

सोने में निवेश हमेशा से फायदेमंद माना जाता रहा है। इमरजेंसी में गोल्ड लोन एक अच्छा ऑप्शन है। लेकिन गोल्ड लोन लेते समय ब्याज दरों की जानकारी होना ज़रूरी है।

बिजनेस डेस्क. हमारे पूर्वज हमेशा कहते थे कि घर में हमेशा सोने (Gold) में निवेश करना चाहिए। जब कोई परिवार में दिक्कत आ जाए, तो सोना बहुत काम आता है। अगर कभी बिल्कुल कैश की जरूरत पड़ती है, तो गोल्ड लोन लेना एक बढ़िया ऑप्शन माना जाता है। जहां दूसरे लोन के लिए लंबी कागजी कार्रवाई करनी पड़ती है, वहां गोल्ड लोन झट से मिल जाता है। ऐसे में इमरजेंसी में गोल्ड लोन एक अच्छा ऑप्शन है। लेकिन कई बैंक गोल्ड लोन पर अलग-अलग दर से ब्याज वसूलती है, आईए देखते हैं लिस्ट…

जानें गोल्ड लोन से जुड़े नियम

अगर आप भी गोल्ड लोन लेने के बारे में सोच रहे है, तो आपको कुछ बातें जरूर जान लेनी चाहिए। गोल्ड लोन में आपके गोल्ड की जितनी मार्केट वैल्यू होती है, उसका 75% तक ही बैंक लोन दे सकता है। इसमें बाकी 25% को सेफ्टी मार्जिन के तौर पर रखा जाता है। गोल्ड लोन लेते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि कौन सा बैंक गोल्ड लोन पर कितना ब्याज वसूल रहा है।

यहां देखें पूरी लिस्ट

  • HDFC बैंक गोल्ड लोन पर 8.5% ब्याज वसूल रहा है।
  • Indian Bank गोल्ड लोन पर 8.65% ब्याज वसूल रहा है।
  • Union Bank गोल्ड लोन पर 8.7% ब्याज वसूल रहा है।
  • Bank of India गोल्ड लोन पर 8.8% ब्याज वसूल रहा है।
  • Canara Bank गोल्ड लोन पर 9.25% ब्याज वसूल रहा है।
  • Bank Of Baroda गोल्ड लोन पर 9.4% ब्याज वसूल रहा है।
  • SBI गोल्ड लोन पर 9.6% ब्याज वसूल रहा है।
  • ICICI बैंक गोल्ड लोन पर 10% ब्याज वसूल रहा है।
  • Axis बैंक गोल्ड लोन पर 17% ब्याज वसूल रहा है।

यह भी पढ़ें…

ATM मशीन है या 'अलादीन का चिराग'?...चुटकी में कर देगा बैंक से जुड़ा हर एक काम

सिर्फ इलाज-दवाई ही नहीं आयुष्मान कार्ड से ले सकते हैं लोन, जानें कैसे

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें