पीएम आवास योजना क्या है, इसका पैसा किसे और कैसे मिलता है, जानें डिटेल्स

प्रधानमंत्री आवास योजना केंद्र सरकार की बेहद खास योजना है। इस योजना में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों घर बनाने के लिए सरकार आर्थिक मदद करती है। जानिए इस योजना के लिए क्या योग्यता, जरूरी दस्तावेज और कितनी रकम मिलती है।

Nitesh Uchbagle | Published : Apr 12, 2024 10:39 AM IST

बिजनेस डेस्क. भारत में कई लोग कच्चे घर में रहते है, कई लोग आवासहीन है। ऐसे में केंद्र सरकार की  प्रधानमंत्री आवास योजना की योजना की योजना काफी चर्चा में रहती है। इस योजना में गरीब तपके के परिवारों को घर बनाने में आर्थिक मदद की जाती है। कई परिवारों के पास इतने पैसे नहीं होते है, जिससे वह घर बना सके। ऐसे में कौन लोग इस योजना का फायदा उठा सकते है। और इस योजना में किस तरह अप्लाई कर सकते है, आईए जानते है।

जानें प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में

पीएम आवास योजना की शुरुआत 25 जून 2015 में की गई थी। इस योजना में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के परिवारों को मकान बनाने में आर्थिक सहायता करती है। इस योजना के तहत शहरी क्षेत्र 2.5 लाख रुपए और ग्रामीण इलाकों में 1.3 लाख रुपए चार किस्तों में और 18 हजार रुपए की मजदूरी के रूप मिलता है।

योजना के लाभार्थी के लिए क्या है योग्यता

इस योजना में आवेदन करने से पहले अपनी पात्रता जरूर चेक लें, नहीं तो आपका आवेदन फॉर्म रिजेक्ट हो सकता है।

योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

इस योजना के लिए आवेदन करते समय आपके पास आधार कार्ड, वोटर आईडी, पैन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, बैंक अकाउंट डिटेल्स के लिए पासबुक, मोबाइल नंबर के साथ पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत होती है।

ऐसे करें आवेदन

पीएम आवास योजना में अप्लाई करने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन की सुविधा है। ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको नजदीकी पंचायत कार्यालय और शहरों में नजदीकी जनसेवा केंद्र में जाना होगा। वहीं, ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट pmayg.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते है। 

ये भी पढ़ें…

जानें गेमिंग की दुनिया में कितना है उन गेमर्स का दबदबा, जिनसे मिले पीएम मोदी

ALRTE! iPhone यूजर्स को एप्पल की चेतावनी, स्पाईवेयर का खतरा, जानें पूरा मामला

Share this article
click me!