अयोध्या जाने वाले राम भक्तों को IRCTC ने दी बस की सुविधा, जानें कैसे बुक करें टिकट

अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है। इसके अगले दिन से आम लोग राम लला के दर्शन कर सकेंगे। सारी ट्रेन की टिकट बुक हो चुके है। आईआरसीटीसी ने अब प्रभु राम के भक्तों के लिए बस से अयोध्या जाने की सुविधा दी है।

अयोध्या. अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है। इस दिन प्रधानमंत्री मोदी सहित देश भर के कई वीवीआईपी रामलला के दर्शन करेंगे। इसके अगले दिन से आम लोग राम लला के दर्शन कर सकेंगे। इसके लिए देश भर से लोग ट्रेन और अन्य मार्गों से अयोध्या जा रहे है। लेकिन अब पहले ही ट्रेन की टिकट बुक हो चुके हैं।

अगर आप भी अयोध्या जाना चाहते है और टिकट नहीं मिल रही है, तो आपको बिल्कुल निराश होने की जरुरत नहीं है। आईआरसीटीसी  ने अब प्रभु राम के भक्तों को बस से अयोध्या जाने की सुविधा दी है।

Latest Videos

IRCTC ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

आईआरसीटीसी ने सोशल मीडिया एक्स पर जानकारी साझा करते हुए लिखा कि दिल्ली से अयोध्या जाने के लिए बस की सुविधा शुरू की जा रही है। आईआरसीटीसी के पोर्टल पर जाकर यात्री अपनी टिकट बुक कर सकते है। दिल्ली से अयोध्या जाने के लिए बस का किराया 740 से लेकर 3000 रुपए तक है।

 

 

IRCTC की साइट से ऐसे बुक करें टिकट

दिल्ली से अयोध्या के लिए टिकट बुक करने के लिए इन आसान स्टेप्स को फॉलों करें।

स्टेप-1 सबसे पहले आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट bus.irctc.co.in पर जाए।

स्टेप-2 इसमें आपको फ्लाइट और होटल्स के बाद बस का ऑप्शन दिखेगा। इस पर क्लिक करें।

स्टेप-3 बस के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको डिपार्ट और गोइंग टू का सेक्शन दिखेगा।

स्टेप-4 यहां पर डिपार्ट में दिल्ली भरें और गोइंग टू में अयोध्या और तारीख भरें।

स्टेप-5 इसके बाद सर्च पर क्लिक करें। यहां आपको अयोध्या जाने वाली बसों की लिस्ट दिखेगी।

स्टेप-6 इसके बाद आप बस और सीट का चुनाव करें।

स्टेप-7 पेमेंट का प्रोसेस पूरा होने के बाद आपकी टिकट बुक हो जाएगी।

राम मंदिर से जुड़ी खबरों के लिए क्लिक करें

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: पेशवाई के दौरान महिला विंग ने बरपाया कहर, क्या ढोल बजाया
Akhilesh Yadav के घर में शोक की लहर, सैफई में इकट्ठा हुआ पूरा यादव परिवार
पेशवाई का अद्भुत वीडियोः साधुओं का शंखनाद-सिर पर रुद्राश्र की पगड़ी
Hapur Viral Teachers: रील ने बिगाड़ा इन 3 महिला टीचरों का खेल
1st टाइम देखें महाकुंभ 2025 में पेशवाई का विहंगम VIDEO, साधुओं का डांस