राम मंदिर के नाम पर AMAZON ने की यह धोखाधड़ी, सरकार ने नोटिस भेजकर मांगा जवाब

सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी ने ऑनलाइल सेलिंग प्लेटफार्म अमेजन को नोटिस जारी किया है। अमेजन को यह नोटिस लोगों को राम मंदिर प्रसाद के नाम पर गुमराह करने के लिए भेजा गया है।

 

Manoj Kumar | Published : Jan 20, 2024 4:39 AM IST / Updated: Jan 20 2024, 10:10 AM IST

Ram Mandir Prasad. ऑनलाइन प्रोडक्ट सेलिंग कंपनी ने राम मंदिर प्रसाद का टैग लगाकर मिठाईयां बेचनी शुरू की तो सरकार ने नोटिस पकड़ा दिया है। सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी ने कहा कि कंपनी लोगों को गुमराह करके राम मंदिर प्रसाद के नाम पर मिठाइयां बेच रही है, जिसकी वजह से नोटिस जारी किया गया है। केंद्र सरकार की एजेंसी की शिकायत के बाद यह नोटिस जारी किया गया है।

किसने की थी अमेजन के खिलाफ शिकायत

कंफडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने शिकायत की थी कि अमेजन राम मंदिर प्रसाद के नाम पर लोगों को गुमराह करके मिठाइयां बेच रहा है, जो कि गलत प्रैक्टिस है। इस शिकायत के बाद उपभोक्ता प्राधिकरण ने अमेजन से 7 दिनों के भीतर जवाब मांगा है। यदि कंपनी कोई जवाब नहीं देती है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कंपनी के खिलाफ कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के खिलाफ कार्रवाई का विकल्प खुला है। कंपनी ने भी कहा है कि वह इसके खिलाफ जरूरी एक्शन ले रही है।

अमेजन पर कई तरह के भ्रामक प्रचार

उपभोक्ता प्राधिकरण ने यह देखा है कि कंपनी के प्लेटफार्म पर कई तरह की मिठाइयां और खाद्य सामग्री बेची जा रही है, जिसे श्रीराम मंदिर अयोध्या का प्रसाद बताया जा रहा है। यह झूठा प्रचार उपभोक्ताओं को गुमराह करने के लिए किया जा रहा है। अमेजन पर श्रीराम मंदिर प्रसाद के नाम से रघुपति घी लड्डू, अयोध्या राम मंदिर, अयोध्या प्रसाद, खोया लड्डू, राम मंदिर अयोध्या प्रसाद देशी गाय दूध का पेड़ा सहित कई प्रोडक्ट धड़ल्ले से बेचे जा रहे हैं। अथॉरिटी ने कहा कि कंपनी सीधे तौर पर उपभोक्ताओं के सेंटीमेंट से खिलवाड़ कर रही है और ऐसे प्रोडक्ट बेच रही है, जिसका अयोध्या राम मंदिर से कोई लेना देना नहीं है। यही वजह है कि अमेजन को नोटिस जारी करके 1 सप्ताह में जवाब मांगा गया है। ऐसान नहीं करने पर कंपनी के खिलाफ भारतीय कानूनों के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा: 22 जनवरी को एमपी और महाराष्ट्र में छुट्टी, रिलायंस ने किया यह ऐलान

Read more Articles on
Share this article
click me!