CIBIL Score : बिना तामझाम 6 सिंपल स्टेप्स में चेक करें अपना सिबिल स्कोर

Published : Apr 12, 2024, 05:24 PM ISTUpdated : Apr 12, 2024, 05:35 PM IST
credit score

सार

बिना क्रेडिट स्कोर देखें कोई भी बैंक लोन नहीं देता। साथ ही आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट भी सिबिल स्कोर पर डिपेंड करती है। ऐसे में समय समय पर क्रेडिट स्कोर को चेक करना जरूरी है। आप बिना पैन कार्ड के भी क्रेडिट स्कोर चेक कर सकते है। जाने इसकी प्रोसेस।

बिजनेस डेस्क. जब भी आप बैंक या किसी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से लोन लेते है, तो आपका क्रेडिट स्कोर जरूर देखा जाता है। अगर आपने पहले से कोई लोन लिया है और उस लोन की किस्त को चुकाने में देरी करते है, आपका सिबिल स्कोर खराब हो सकता है। बिना क्रेडिट स्कोर देखें कोई भी बैंक लोन नहीं देता। साथ ही आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट भी सिबिल स्कोर पर डिपेंड करती है। ऐसे में समय समय पर क्रेडिट स्कोर को चेक करना जरूरी है। आप बिना पैन कार्ड के भी क्रेडिट स्कोर चेक कर सकते है।

ऐसे चेक करें क्रेडिट स्कोर

  • बिना पैन कार्ड के सिबिल स्कोर चेक करने के लिए इसकी ऑफिशियल वेबसाइट myscore.cibil.com पर जाए।
  • यहां पर अपना नाम पैन कार्ड की जगह दूसरे डॉक्यूमेंट का डिटेल्स भरें।
  • फिर जन्मतिथि और पिन कोड भरें और स्टेट का चयन करें।
  • फिर मोबाइल नंबर दर्ज कर एक्सेप्ट एंड कंटिन्यू पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके फोन पर एक ओटीपी मिलेगा। इसे दर्ज करें।
  • फिर सिबिल वेबसाइट एक्सेस के लिए हां पर क्लिक करें।

इसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा। आप यूजरनेम और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें। डैशबोर्ड पर आपको इसका ऑप्शन मिलेगा। यहां से आप अपना सिबिल स्कोर देख सकते है।

क्रेडिट स्कोर कैसे रखें बेहतर

लोन लेने के लिए सिबिल स्कोर का बेहतर होना जरूरी है। ये 300 से 900 के बीच होता है। अगर आपका क्रेडिट स्कोर 750 या इससे ज्यादा हो तो इसे बेहतर माना जाता है। आईए जानते है अपने सिबिल स्कोर को बेहतर कैसे करें।

  • क्रेडिट कार्ड का ज्यादा इस्तेमाल करने पर आपके क्रेडिट स्कोर पर असर पड़ता है। क्रेडिट कार्ड लिमिट का कम से कम 30% हिस्सा खर्च न करें।
  • अगर बार-बार लोन के लिए अप्लाई करते है, तो लोन के लिए अप्लाई न करें।
  • अगर आपने कहीं से लोन ले रखा है, तो ईएमआई भरने में बिल्कुल देरी न करें।

यह भी पढ़ें…

पीएम आवास योजना क्या है, इसका पैसा किसे और कैसे मिलता है, जानें डिटेल्स

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें