इन 10 स्टेप्स को फॉलो करके आप भी EPFO पर दर्ज करवा सकते हैं कोई भी शिकायत

Published : Jan 21, 2023, 02:33 PM ISTUpdated : Jan 21, 2023, 07:02 PM IST
EPFO

सार

अगर आप कर्मचारी भविष्य निधि यानी EPF के सदस्य हैं तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, ईपीएफ मेंबर्स अगर अपने अकाउंट से जुड़ी जानकारी प्राप्त करना या किसी तरह की शिकायत करना चाहते हैं, तो आई शिकायत प्रबंधन प्रणाली का उपयोग करके शिकायत कर सकते हैं। 

अगर आप कर्मचारी भविष्य निधि यानी EPF के सदस्य हैं तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, ईपीएफ मेंबर्स अगर अपने अकाउंट से जुड़ी जानकारी प्राप्त करना या किसी तरह की शिकायत करना चाहते हैं, तो आई शिकायत प्रबंधन प्रणाली का उपयोग करके शिकायत कर सकते हैं। साथ ही अपने अकाउंट से जुड़ी जानकारी का जवाब प्राप्त कर सकते हैं। 

EPFIGMS क्या है? 

EPFIGMS एक पोर्टल है। जिसका उद्देश्य लोगों की समस्याओं से सीधा जुड़ना है। इसके जरिए EPFO अपने सदस्य की शिकायत से सीधा जुड़कर उनका निवारण कर सकते हैं। इस पोर्टल के जरिए हम EPFO से जुड़ी किसी भी तरह की शिकायत कहीं भी कभी फाइल कर सकते हैं। इसके जरिए हम हेड ऑफिस दिल्ली से लेकर फील्ड लेवल पर काम कर हे अधिकारियों तक सीधा जुड़ सकते हैं, और उन्हें अपनी शिकायत भेज सकते हैं। इस पोर्टल के जरिए शिकायतकर्ता अपनी शिकायत का स्टेटस भी चेक कर सकते हैं। इस तरह की शिकायत कोई भी पीएफ सदस्य, ईपीएस पेंशनर्स अन्य इम्पलॉयर भी कर सकते हैं।

ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि EPFO पोर्टल पर अगर आप शिकायत करना चाहते हैं, तो किन तरीकों को अपनाएं। आइए बताते हैं...

इन 10 स्टेप्स में जानें कैसे करें कम्पलेंट?

  1. सबसे पहले EPF i-grievance Management System की ऑफिशियल वेबसाइट्स (https://epfigms.gov.in/) पर जाएं और रजिस्ट्रेशन ग्रीवेनेंस टैब पर क्लिक करें।
  2. इसके बाद स्टेटस ऑप्शन को चुनें।
  3.  उसके बाद उसमें अपना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर का डालें। इसके बाद सिक्योरिटी कोड डालें और Get Detail पर क्लिक करें।
  4. इसके बाद क्लिक ओटीपी पर क्लिक करें।
  5. इसके बाद ओटीपी डालें और सब्मिट बटन पर क्लिक करें। इसके बाद वैरिफिकेशन मैसेज पर क्लिक कर और कटीन्यू करने के लिए ओके बटन पर क्लिक करें
  6.  इसके बाद अपनी पर्सनल डिटेल डालें।
  7. इसके बाद ग्रीवेंस डिटेल के कॉलम में पीएफ अकाउंट नंबर पर क्लिक करें
  8. इसके बाद कम्पलेंट टाइप चुनें। फिर चूस फाइल ऑप्शन को चुनें और अटैच बटन पर क्लिक करें। फिर एड बटन पर क्लिक कर सारी कम्पलेंट फाइल अपलोड करें।
  9. इसके बाद सब्मिट बटन पर जाकर क्लिक करें।
  10. जब कम्पलेंट रजिस्टर हो जाए तो उसे इमेल और टेक्सट मैसेज के जरिए सूचना दे दी जाएगी।

कम्पलेंट फाइल होने के बाद ऐसे चेक करें स्टेटस?

  1.  सबसे पहले https://epfigms.gov.in पोर्टल पर जाएं।
  2. इसके बाद वियू स्टेटस बटन पर क्लिक करें।
  3. इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर डालें।
  4. इसके बाद सब्मिट बटन पर क्लिक करें।

 

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें