बैंक ऑफिसर बन लगाया 10 लाख का चूना, बैंकिंग फ्रॉड से बचना है तो अपनाएं ये TIPS

डिजिटल क्रांति के इस युग में जहां नगद लेनदेन बेहद आसान हुआ है, वहीं दूसरी तरह बैंकिंग से जुड़े फ्रॉड भी काफी बढ़ गए हैं। आए दिन साइबर अपराधी नए-नए तरीकों से लोगों को ठग रहे हैं। ऐसे में कुछ आसान टिप्स को फॉलो कर इनसे बचा जा सकता है। 

Banking Fraud Alert Tips: डिजिटल क्रांति के इस युग में जहां नगद लेनदेन बेहद आसान हुआ है, वहीं दूसरी तरह बैंकिंग से जुड़े फ्रॉड भी काफी बढ़ गए हैं। आए दिन साइबर अपराधी नए-नए तरीकों से लोगों को ठग रहे हैं। ये ठग किसी भी शख्स की पर्सनल डिटेल्स चोरी कर उसे ठगी का शिकार बनाते हैं। हाल ही में नागपुर में ठगी का एक मामला सामने आया है, जिसमें ठगों ने बैंक अफसर बनकर नागपुर के एक शख्स को 10 लाख रुपए का चूना लगा दिया। ऐसी ठगी से बचने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने ग्राहकों को अलर्ट किया है।

क्या है पूरा मामला?

Latest Videos

नागपुर में ठग ने एक शख्स को बैंक ऑफिसर बनकर फोन किया। उसने कस्टमर को बताया कि वो लोगों को बैंकिंग फ्रॉड के प्रति सचेत करने और उससे बचाने का काम करता है। उसने ग्राहक को बातों में उलझाकर उससे डेबिट कार्ड और बैंक अकाउंट से जुड़ी डिटेल्स निकलवा ली। इसके बाद इस ठग ने शख्स के अकाउंट से करीब 9.66 लाख रुपए निकाल लिए।

SBI ने बताए इस तरह की ठगी से बचने के तरीके

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ग्राहकों को बैंकिंग फ्रॉड और साइबर ठगी से अलर्ट रहने और इससे बचने के तरीके बताए हैं, जो इस तरह हैं।

1- किसी भी काम के लिए सीधे बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें। किसी अन्य साइट के जरिए या ईमेल/मैसेज पर मिली लिंक को ओपन न करें।

2- उन्हीं वेबसाइट को ओपन करें जिनके URL में लेफ्ट साइड पर लॉक (Lock) का साइन हो। ये सुरक्षित हैं। फ्रॉड या क्लोन वेबसाइट का पता लगाने के लिए डोमेन नेम और यूआरएल को अच्छी तरह देख लें।

3- पासवर्ड या पिन मांगने वाले किसी भी ईमेल को नजरअंदाज करें। साथ ही मांगने वाली की जानकारी बैंक को दें।

4- बैंक कभी भी आपकी बैंकिंग से जुड़ी पर्सनल डिटेल्स नहीं मांगता है। ऐसे में अगर कोई फर्जी बैंक कर्मचारी बनकर आपसे इनकी मांग करे, तो उसे ये जानकारी कभी न दें।

5- साइबर कैफे या अनऑथराइज्ड वाई-फाई या नेटवर्क पीसी से अपने अकाउंट को कभी भी लॉगिन न करें। समय-समय पर PC-लैपटॉप अपडेट करते रहें। इससे वायरस आने की संभावना कम होगी।

6- ब्राउजर में कभी भी अपनी बैंकिंग के लॉगिन डिटेल्स सेव न करें। बीच-बीच में नेट बैंकिंग के जरिए अपने अकाउंट और उससे होनेवाले ट्रांजेक्शन चेक करते रहें।

7- हमेशा रजिस्टर्ड मोबाइल पर SMS अलर्ट सुविधा चालू रखें। ताकि किसी भी तरह के ट्रांजेक्शन की जानकारी मिलती रही।

ये भी देखें : 

ये रॉन्ग नंबर है, SBI ने साइबर ठगी करने वाले फर्जी कॉलरों से बचने के लिए दिए 4 जरूरी टिप्स

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
Bihar Hajipur में गजब कारनामा! Male Teacher Pregnant, मिल गई Maternity Leave