बैंक ऑफिसर बन लगाया 10 लाख का चूना, बैंकिंग फ्रॉड से बचना है तो अपनाएं ये TIPS

डिजिटल क्रांति के इस युग में जहां नगद लेनदेन बेहद आसान हुआ है, वहीं दूसरी तरह बैंकिंग से जुड़े फ्रॉड भी काफी बढ़ गए हैं। आए दिन साइबर अपराधी नए-नए तरीकों से लोगों को ठग रहे हैं। ऐसे में कुछ आसान टिप्स को फॉलो कर इनसे बचा जा सकता है। 

Banking Fraud Alert Tips: डिजिटल क्रांति के इस युग में जहां नगद लेनदेन बेहद आसान हुआ है, वहीं दूसरी तरह बैंकिंग से जुड़े फ्रॉड भी काफी बढ़ गए हैं। आए दिन साइबर अपराधी नए-नए तरीकों से लोगों को ठग रहे हैं। ये ठग किसी भी शख्स की पर्सनल डिटेल्स चोरी कर उसे ठगी का शिकार बनाते हैं। हाल ही में नागपुर में ठगी का एक मामला सामने आया है, जिसमें ठगों ने बैंक अफसर बनकर नागपुर के एक शख्स को 10 लाख रुपए का चूना लगा दिया। ऐसी ठगी से बचने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने ग्राहकों को अलर्ट किया है।

क्या है पूरा मामला?

Latest Videos

नागपुर में ठग ने एक शख्स को बैंक ऑफिसर बनकर फोन किया। उसने कस्टमर को बताया कि वो लोगों को बैंकिंग फ्रॉड के प्रति सचेत करने और उससे बचाने का काम करता है। उसने ग्राहक को बातों में उलझाकर उससे डेबिट कार्ड और बैंक अकाउंट से जुड़ी डिटेल्स निकलवा ली। इसके बाद इस ठग ने शख्स के अकाउंट से करीब 9.66 लाख रुपए निकाल लिए।

SBI ने बताए इस तरह की ठगी से बचने के तरीके

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ग्राहकों को बैंकिंग फ्रॉड और साइबर ठगी से अलर्ट रहने और इससे बचने के तरीके बताए हैं, जो इस तरह हैं।

1- किसी भी काम के लिए सीधे बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें। किसी अन्य साइट के जरिए या ईमेल/मैसेज पर मिली लिंक को ओपन न करें।

2- उन्हीं वेबसाइट को ओपन करें जिनके URL में लेफ्ट साइड पर लॉक (Lock) का साइन हो। ये सुरक्षित हैं। फ्रॉड या क्लोन वेबसाइट का पता लगाने के लिए डोमेन नेम और यूआरएल को अच्छी तरह देख लें।

3- पासवर्ड या पिन मांगने वाले किसी भी ईमेल को नजरअंदाज करें। साथ ही मांगने वाली की जानकारी बैंक को दें।

4- बैंक कभी भी आपकी बैंकिंग से जुड़ी पर्सनल डिटेल्स नहीं मांगता है। ऐसे में अगर कोई फर्जी बैंक कर्मचारी बनकर आपसे इनकी मांग करे, तो उसे ये जानकारी कभी न दें।

5- साइबर कैफे या अनऑथराइज्ड वाई-फाई या नेटवर्क पीसी से अपने अकाउंट को कभी भी लॉगिन न करें। समय-समय पर PC-लैपटॉप अपडेट करते रहें। इससे वायरस आने की संभावना कम होगी।

6- ब्राउजर में कभी भी अपनी बैंकिंग के लॉगिन डिटेल्स सेव न करें। बीच-बीच में नेट बैंकिंग के जरिए अपने अकाउंट और उससे होनेवाले ट्रांजेक्शन चेक करते रहें।

7- हमेशा रजिस्टर्ड मोबाइल पर SMS अलर्ट सुविधा चालू रखें। ताकि किसी भी तरह के ट्रांजेक्शन की जानकारी मिलती रही।

ये भी देखें : 

ये रॉन्ग नंबर है, SBI ने साइबर ठगी करने वाले फर्जी कॉलरों से बचने के लिए दिए 4 जरूरी टिप्स

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग