इस हफ्ते कैसा रहेगा शेयर बाजार का मूड, इन 2 कंपनियों के रिजल्ट तय करेंगे मार्केट की चाल

Published : Apr 09, 2023, 07:14 PM IST
Share Market Predition

सार

पिछले हफ्ते पॉजिटिव संकेतों के साथ बंद हुआ शेयर बाजार आखिर इस हफ्ते कैसा रहेगा। वो कौन-कौन से फैक्टर होंगे, जो शेयर बाजार पर असर डालेंगे। आइए जानते हैं। 

Share Market Prediction: पिछले हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा। लेकिन इस हफ्ते बाजार की चाल कैसी रहेगी और वो कौन-से फैक्टर होंगे, जो शेयर मार्केट की दिशा तय करेंगे। बता दें कि इस हफ्ते महंगाई के साथ ही इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन के आंकड़े आने वाले हैं। इसके अलावा कुछ IT कंपनियों के रिजल्ट भी अनाउंस होने हैं। इन सभी फैक्टर का असर बाजार पर देखने को मिलेगा।

इस हफ्ते आएंगे इन IT कंपनियों के रिजल्ट :

अप्रैल के दूसरे हफ्ते में आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनियों के तिमाही नतीजे आने हैं। इनमें टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के अलावा नारायण मूर्ति की कंपनी इन्फोसिस (Infosys) भी शामिल है। TCS के नतीजे बुधवार को जबकि इन्फोसिस के गुरुवार को आएंगे। ऐसे में न सिर्फ आईटी सेक्टर बल्कि दूसरे सेक्टर्स की भी निगाहें इन महत्वपूर्ण नतीजों पर रहेंगी।

ये फैक्टर भी डालेंगे बाजार पर असर :

इसके अलावा कुछ और फैक्टर्स हैं, जो बाजार पर असर डालेंगे। इनमें FII यानी फॉरेन इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स, डॉलर के मुकाबले रुपए की स्थिति, कच्चे तेल के दाम, सोने-चांदी के भाव और अमेरिका में बॉन्ड यील्ड शामिल हैं। बता दें कि इस हफ्ते बाजार सिर्फ 4 दिन यानी गुरुवार तक ही खुलेगा। शुक्रवार को अंबेडकर जयंती के चलते बाजार बंद रहेंगे।

जानें कितनी पढ़ी-लिखी हैं अंबानी खानदान की बहू-बेटियां..

महंगाई के साथ औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े :

फरवरी में इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन के आंकड़े और मार्च में मुद्रास्फीति की दर के आंकड़े भी इसी हफ्ते बुधवार को आएंगे। ऐसे में ये दो बड़े फैक्टर हैं, जो बाजार की चाल तय करेंगे। इसके अलावा मार्च का थोक मूल्य सूचकांक आधारित (Whole Sale Price Base Index) मुद्रास्फीति का आंकड़ा शुक्रवार को आएगा। हालांकि, इसका असर तीसरे हफ्ते में नजर आएगा।

पिछले हफ्ते पॉजिटिव दिखा बाजार :

पिछले हफ्ते की बात करें तो बाजार में दो दिन छुट्टी रही। मंगलवार को महावीर जयंती और शुक्रवार को गुड फ्राइडे के चलते अवकाश रहा। हालांकि, जितने भी दिन बाजार खुला, उसमें पॉजिटिव संकेत दिखे। पिछले हफ्ते सेंसेक्स में 841 अंकों की बढ़त देखी गई। गुरुवार को भी बाजार 143 अंकों की बढ़त के साथ 59832 अंकों पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में 42 प्वाइंट की बढ़त रही और यह 17599 के लेवल पर बंद हुआ।

ये भी देखें : 

अंबानी की प्रेग्नेंट बहू ने NMACC इवेंट में पहनी इतनी पुरानी साड़ी, श्लोका की बहन ने किया बड़ा खुलासा

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

तत्काल टिकट तुरंत कंफर्म कैसे करें? जानें सबसे ईजी और फास्ट तरीका
कौन हैं यशस्विनी जिंदल? देश के एक बड़े औद्योगिक घराने से ताल्लुक