इस हफ्ते कैसा रहेगा शेयर बाजार का मूड, इन 2 कंपनियों के रिजल्ट तय करेंगे मार्केट की चाल

पिछले हफ्ते पॉजिटिव संकेतों के साथ बंद हुआ शेयर बाजार आखिर इस हफ्ते कैसा रहेगा। वो कौन-कौन से फैक्टर होंगे, जो शेयर बाजार पर असर डालेंगे। आइए जानते हैं। 

Share Market Prediction: पिछले हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा। लेकिन इस हफ्ते बाजार की चाल कैसी रहेगी और वो कौन-से फैक्टर होंगे, जो शेयर मार्केट की दिशा तय करेंगे। बता दें कि इस हफ्ते महंगाई के साथ ही इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन के आंकड़े आने वाले हैं। इसके अलावा कुछ IT कंपनियों के रिजल्ट भी अनाउंस होने हैं। इन सभी फैक्टर का असर बाजार पर देखने को मिलेगा।

इस हफ्ते आएंगे इन IT कंपनियों के रिजल्ट :

Latest Videos

अप्रैल के दूसरे हफ्ते में आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनियों के तिमाही नतीजे आने हैं। इनमें टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के अलावा नारायण मूर्ति की कंपनी इन्फोसिस (Infosys) भी शामिल है। TCS के नतीजे बुधवार को जबकि इन्फोसिस के गुरुवार को आएंगे। ऐसे में न सिर्फ आईटी सेक्टर बल्कि दूसरे सेक्टर्स की भी निगाहें इन महत्वपूर्ण नतीजों पर रहेंगी।

ये फैक्टर भी डालेंगे बाजार पर असर :

इसके अलावा कुछ और फैक्टर्स हैं, जो बाजार पर असर डालेंगे। इनमें FII यानी फॉरेन इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स, डॉलर के मुकाबले रुपए की स्थिति, कच्चे तेल के दाम, सोने-चांदी के भाव और अमेरिका में बॉन्ड यील्ड शामिल हैं। बता दें कि इस हफ्ते बाजार सिर्फ 4 दिन यानी गुरुवार तक ही खुलेगा। शुक्रवार को अंबेडकर जयंती के चलते बाजार बंद रहेंगे।

जानें कितनी पढ़ी-लिखी हैं अंबानी खानदान की बहू-बेटियां..

महंगाई के साथ औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े :

फरवरी में इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन के आंकड़े और मार्च में मुद्रास्फीति की दर के आंकड़े भी इसी हफ्ते बुधवार को आएंगे। ऐसे में ये दो बड़े फैक्टर हैं, जो बाजार की चाल तय करेंगे। इसके अलावा मार्च का थोक मूल्य सूचकांक आधारित (Whole Sale Price Base Index) मुद्रास्फीति का आंकड़ा शुक्रवार को आएगा। हालांकि, इसका असर तीसरे हफ्ते में नजर आएगा।

पिछले हफ्ते पॉजिटिव दिखा बाजार :

पिछले हफ्ते की बात करें तो बाजार में दो दिन छुट्टी रही। मंगलवार को महावीर जयंती और शुक्रवार को गुड फ्राइडे के चलते अवकाश रहा। हालांकि, जितने भी दिन बाजार खुला, उसमें पॉजिटिव संकेत दिखे। पिछले हफ्ते सेंसेक्स में 841 अंकों की बढ़त देखी गई। गुरुवार को भी बाजार 143 अंकों की बढ़त के साथ 59832 अंकों पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में 42 प्वाइंट की बढ़त रही और यह 17599 के लेवल पर बंद हुआ।

ये भी देखें : 

अंबानी की प्रेग्नेंट बहू ने NMACC इवेंट में पहनी इतनी पुरानी साड़ी, श्लोका की बहन ने किया बड़ा खुलासा

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh