Share Market Prediction: इस हफ्ते कैसा रहेगा बाजार का मूड, जानें कौन-से 5 फैक्टर डालेंगे असर?

पिछले हफ्ते शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। ऐसे में इस हफ्ते बाजार का मूड कैसा रहने वाला है और कौन-कौन से फैक्टर बाजार पर असर डालेंगे, आइए जानते हैं। 

Share Market Prediction: पिछले हफ्ते शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। शुक्रवार को सेंसेक्स जहां 259 अंकों की गिरावट के साथ 62979 के लेवल पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 105 अंकों की गिरावट के साथ 18665 पर क्लोज हुआ। इसके साथ ही बैंक निफ्टी में भी करीब 102 अंकों की गिरावट दर्ज की गई और यह 43622 के स्तर पर क्लोज हुआ। इस हफ्ते (26-30 जून) बाजार का मूड कैसा रहेगा? वो कौन-से फैक्टर हैं, जो बाजार पर असर डालेंगे, आइए जानते हैं।

1- अमेरिकी जीडीपी ग्रोथ के आंकड़े

Latest Videos

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इस हफ्ते शेयर बाजार में दबाव देखने को मिल सकता है। अमेरिका में तिमाही जीडीपी ग्रोथ के आंकड़ों के अलावा मानसून, FII इनफ्लो और रूस-यूक्रेन युद्ध के हालातों पर बाजार की नजर रहेगी। अनुमान जताया गया है कि अमेरिकी GDP ग्रोथ घटकर 1.3% होने के आसार हैं।

2- फेडरल रिजर्व का कदम

अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल 28-29 जून को बयान जारी करेंगे। निवेशकों की नजर उनके इस बयान पर रहेगी। क्योंकि इसका असर सीधे-सीधे ग्लोबल मार्केट पर पड़ेगा। बता दें कि पॉवेल पहले ही ब्याज दरों में बढ़ोतरी की ओर इशारा कर चुके हैं।

3- मानसून की चाल

शेयर बाजार की दिशा इस हफ्ते मानसून की चाल पर भी निर्भर करेगी। भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए मॉनसून का बेहतर रहना बहुत जरूरी है। मानसून की अच्छी चाल बाजार को तेजी दे सकती है। बता दें कि इस बार बिपरजॉय चक्रवात के चलते मानसून तय तारीख से करीब हफ्तेभर लेट यानी 8 जून को केरल तट पहुंचा। हालांकि, दक्षिण-पश्चिम मॉनसून अब धीरे-धीरे देश के कई राज्यों तक पहुंच चुका है।

4- कच्चे तेल (क्रूड) की कीमतें

अगर अमेरिकी फेड रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी की जाती है, तो कच्चे तेल की डिमांड कम हो सकती है। हालांकि, इससे क्रूड एक सीमित दायरे में रहेगा और इसके भाव ज्यादा नहीं बढ़ेंगे। भारतीय बाजार के लिए ये स्थिति काफी अच्छी मानी जा सकती है।

5- विदेशी संस्थागत निवेश (FII Flow)

पिछले हफ्ते शेयर बाजार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FII ) की खरीदारी काफी अच्छी रही। हालांकि, फेड चेयरमैन पॉवेल के बयान के बाद निवेशकों ने जमकर मुनाफावसूली की। ऐसे में इस हफ्ते भी विदेशी संस्थागत निवेशकों की खरीद या बिकवाली का असर बाजार पर देखने को मिल सकता है।

ये भी देखें : 

IdeaForge Tech IPO: 26 जून को खुल रहा ड्रोन बनाने वाली कंपनी का आईपीओ, जानें प्राइस बैंड, जीएमपी समेत पूरी डिटेल

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल