IdeaForge Tech IPO: 26 जून को खुल रहा ड्रोन बनाने वाली कंपनी का आईपीओ, जानें प्राइस बैंड, जीएमपी समेत पूरी डिटेल

अगर आप भी सीधे शेयर बाजार में निवेश के जोखिम से बचना चाहते हैं तो IPO सबसे बेहतर विकल्प है। 26 जून यानी सोमवार को आइडियाफोर्ज टेक (IdeaForge Tech IPO) कंपनी का आईपीओ खुल रहा है। जानें प्राइस बैंड, GMP समेत पूरी डिटेल। 

IdeaForge Tech IPO: अगर आप भी सीधे शेयर बाजार में निवेश के जोखिम से बचना चाहते हैं तो IPO सबसे बेहतर विकल्प है। 26 जून यानी सोमवार को आइडियाफोर्ज टेक (IdeaForge Tech IPO) कंपनी का आईपीओ खुल रहा है। यह आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी का यह आईपीओ 26 जून से लेकर 29 जून तक खुला रहेगा।

IdeaForge Technology का प्राइस बैंड

Latest Videos

आइडियाफोर्ज टेक (IdeaForge Tech IPO) का प्राइस बैंड कंपनी ने 638-672 रुपए प्रति शेयर के बीच रखा है। वहीं इसका एक लॉट 22 शेयरों का है। अगर कोई निवेशक इसके अपर प्राइस बैंड से एक लॉट के लिए एप्लिकेशन लगाता है तो उसे 14,784 रुपए का इन्वेस्टमेंट करना होगा।

IdeaForge Tech के अधिकतम 13 लॉट में लगा सकते हैं पैसा

कोई भी रिटेल निवेशक आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी लिमिटेड के IPO के लिए अधिकतम 13 लॉट यानी 286 शेयर्स के लिए एप्लिकेशन लगा सकता है। अगर कोई 13 लॉट के लिए बिडिंग करता है तो उसे अपर प्राइज बैंड के हिसाब से 192,192 रुपए निवेश करने होंगे। बता दें कि इस आईपीओ का 10 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व रखा गया है। आईपीओ का 70% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (QIP) और 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व है।

कितना चल रहा IdeaForge Tech का GMP

आइडियाफोर्ज टेक (IdeaForge Tech IPO) आईपीओ के खुलने से पहले ही इसका जीएमपी (Grey Market Premium) 475 रुपये तक पहुंच गया। हालांकि, 19 जून को इस आईपीओ का जीएमपी 550 रुपए था।

कब होगी IdeaForge Tech IPO की लिस्टिंग?

IdeaForge Tech IPO का शेयर अलॉटमेंट 4 जुलाई, 2023 को किया जाएगा। वहीं, इस आईपीओ की लिस्टिंग 7 जुलाई 2023 को BSE और NSE पर हो सकती है। आइडिया फोर्ज टेक्नोलॉजी की बात करें तो ये कंपनी सिक्योरिटी और सिविल इस्तेमाल के लिए ड्रोन्स बनाती है। कंपनी के पास फिलहाल आर्मी के अलावा DRDO और राज्यों की पुलिस के लिए ड्रोन्स बनाने के प्रोजेक्ट्स हैं। IdeaForge ने 2021 में सेना के साथ 20 मिलियन डॉलर यानी लगभग 164 करोड़ रुपए की डील की थी।

ये भी देखें : 

Cyient DLM के आईपीओ का प्राइस बैंड तय, जानें किस दिन खुलने जा रहा IPO और कब होगी Listing

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच