इस राज्य को आज मिलेगी 17वीं वंदे भारत, जानें देशभर के अलग-अलग रूट्स पर दौड़ रही ट्रेन के बारे में सबकुछ

Published : May 18, 2023, 11:43 AM ISTUpdated : May 18, 2023, 11:48 AM IST
Vande Bharat Facts

सार

भारत की 17वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (17th Vande Bharat Express Train) गुरुवार 18 मई से शुरू होने जा रही है। हावड़ा से पुरी के बीच चलने वाली इस ट्रेन को पीएम मोदी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। ये ओडिशा की पहली वंदे भारत होगी। 

Vande Bharat Express: भारत की 17वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (17th Vande Bharat Express Train) गुरुवार 18 मई से शुरू होने जा रही है। हावड़ा से पुरी के बीच चलने वाली इस ट्रेन को पीएम मोदी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। ये ओडिशा की पहली वंदे भारत, जबकि पश्चिम बंगाल से चलने वाली दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस है। बता दें कि ये वंदे भारत हफ्ते में 6 दिन चलेगी। एक दिन ट्रेन का मेंटेनेंस होगा।

हावड़ा से पुरी के बीच क्या होगी टाइमिंग?

- पुरी-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन की टाइमिंग की बात करें तो यह पुरी से दोपहर 1 बजे रवाना होगी।

- 1 बजकर 40 मिनट पर ट्रेन खुर्दा रोड़ पहुंचेगी। यहां से 1 बजकर 50 मिनट पर रवाना होगी।

- 2 बजकर 15 मिनट पर ट्रेन भुवनेश्वर पहुंचेगी। यहां से 2 बजकर 25 मिनट पर रवाना होगी।

- 3 बजे ट्रेन कटक पहुंचेगी। 3 बजकर 10 मिनट पर यहां से रवाना होगी।

- शाम 4 बजे जाजपुर पहुंचेगी। यहां से 4 बजकर 10 मिनट पर रवाना होगी।

- 5 बजकर 20 मिनट पर ट्रेन भद्रक पहुंचेगी। 10 मिनट के स्टॉपेज के बाद 5 बजकर 30 मिनट पर रवाना होगी।

- 6 बजकर 40 मिनट पर ट्रेन बालासोर पहुंचेगी। 10 मिनट रुकने के बाद 6 बजकर 50 मिनट पर यहां से रवाना होगी।

- 8 बजकर 15 मिनट पर ट्रेन खड़गपुर पहुंचेगी। यहां से 8 बजकर 25 मिनट पर रवाना होगी।

- ट्रेन का आखिरी स्टॉपेज हावड़ा है, जहां ये रात 10 बजकर 20 मिनट पर पहुंचेगी।

अभी देश में इन रुट्स पर दौड़ रहीं 16 Vande Bharat

1- नई दिल्ली-वाराणसी

2- नई दिल्ली-कटड़ा

3- मुंबई-गांधीनगर

4- नई दिल्ली-अंब अंदौरा

5- मैसूर-चेन्नई

6- नागपुर-बिलासपुर

7- हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी

8- विशाखापट्नम-सिकंदराबाद

9- मुंबई-सोलापुर

10- मुंबई-शिरडी

11- रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन

12- सिकंदराबाद-तिरुपति

13- चेन्नई-कोयंबटूर

14- दिल्ली कैंट-अजमेर

15- न्यू जलपाईगुड़ी-गुवाहाटी

16 - तिरुवनंतपुरम-कन्नूर

जानें सबसे तेज और सबसे धीम वंदे भारत एक्सप्रेस कौन?

सबसे तेज औसत गति वाली वंदे भारत नई दिल्ली-वाराणसी है। इसकी औसत गति 95 किमी प्रति घंटा है। वहीं, मुंबई CSMT-साईनगर शिर्डी के बीच चलने वाली सबसे धीम वंदे भारत एक्सप्रेस है। इसकी एवरेज स्पीड सिर्फ 64 किमी प्रति घंटा है।

ये भी देखें : 

पहली बार पता चली 'वंदे भारत' ट्रेन की एवरेज स्पीड, जानें देश की सबसे तेज और सबसे धीम वंदे भारत एक्सप्रेस कौन?

PREV

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग