भारत की सिर्फ 3 फैमिली के पास सिंगापुर की GDP से ज्यादा पैसा, जानें नंबर-1 कौन

Published : Aug 09, 2024, 10:06 AM ISTUpdated : Aug 09, 2024, 11:40 AM IST
Ambani Adani

सार

हुरुन रिसर्च इंस्टीट्यूट ने बार्कलेज प्राइवेट क्लाइट्स हुरुन इंडिया मोस्ट वैल्यूएबल फैमिली बिजनेस की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में सबसे आगे अंबानी परिवार हैं। वहीं, अडानी परिवार फर्स्ट जनरेशन कारोबारियों में सबसे आगे है।

बिजनेस डेस्क. भारत में कई बिजनेस घराने है, जो दुनिया भर में अपनी छाप छोड़ चुके है। लेकिन क्या आपको पता है, कि भारत का सबसे अमीर बिजनेस परिवार कौन सा है। तो हम आपको भारत की सबसे अमीर बिजनेस फैमिली के बारे में बता रहे है। दरअसल, हुरुन रिसर्च इंस्टीट्यूट ने बार्कलेज प्राइवेट क्लाइट्स हुरुन इंडिया मोस्ट वैल्यूएबल फैमिली बिजनेस की लिस्ट जारी की है।

आइए जानते है कि इस लिस्ट में कौन-कौन से परिवार शामिल है।

देखिए भारतीय अमीर बिजनेस घरानों की सूची

इस लिस्ट में सबसे आगे अंबानी परिवार है, जिसकी टोटल संपत्ति 309 बिलियन डॉलर यानी 25.75 लाख करोड़ रुपए है। इस परिवार की वैल्यू भारत की GDP के 10वें हिस्से के बराबर है। वहीं, दूसरे नंबर पर बजाज परिवार है, जिसकी वैल्यू 7.13 लाख करोड़ रुपए है। 5.39 लाख करोड़ रुपए के साथ बिरला परिवार तीसरे नंबर पर है। इन परिवारों के पास सिंगापुर की GDP जितना पैैसा है।

फर्स्ट जनरेशन कारोबारियों में अडानी परिवार नंबर-1

इस रिपोर्ट में फर्स्ट जनरेशन कारोबारियों की लिस्ट भी जारी की गई है। ऐसे में पहले नंबर पर अडानी परिवार है, जिसकी वैल्यू 15.44 लाख करोड़ रुपए है। वहीं दूसरे नंबर पर सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को चलाने वाली पूनावाला परिवार है। इसकी बिजनेस वैल्यू 237,100 करोड़ रुपए है।

इन्वेस्टर्स को सबसे ज्यादा रिटर्न दिलाने वाले ये है बिजनेस परिवार

इस रिपोर्ट के मुताबिक, तीन ऐसी बिजनेस फैमिली है, जो अपनी कंपनियों के शेयर ने सबसे ज्यादा रिटर्न निवेशकों को दिया है। इस लिस्ट में पहला नाम बेनु बंगुर का है। इसके शेयर के प्राइस में 571 गुना का उछाल आया है। तपरिया परिवार का शेयर 387 गुना उछला, धर्मपाल अग्रवाल परिवार तीसरे नंबर पर है। उनका शेयर 316 गुना का उछाल आया।  

यह भी पढ़ें…

Share Market : भरभराकर गिरा रेलवे का यह स्टॉक, शुक्रवार को रखें नजरें

Reliance से भी निकाले गए 42000 कर्मचारी, इसलिए गई इतनी जॉब

PREV

Recommended Stories

Putin India Visit: दिल्ली के फाइव-स्टार होटल फुल, रूम रेट्स ₹1.3 लाख तक पहुंचें
गोवा में इंडिया H.O.G.™️ रैली 2025 की फ्यूलिंग पार्टनर बनी नायरा एनर्जी