इन दिनों कई कंपनियां अपनी अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे जारी कर रही हैं। इसी क्रम में सोमवार 22 जुलाई को IDBI Bank ने भी अपनी आय और इनकम का ब्योरा रखा। वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में बैंक का मुनाफा तो बढ़ा लेकिन इनकम घटी है।
IDBI Bank Quarter Result: आईडीबीआई बैंक ने अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस दौरान सालाना आधार पर बैंक का शुद्ध मुनाफा 40.44% बढ़कर 1719.27 करोड़ रुपए रहा। पिछले साल की समान तिमाही में ये 1224.18 करोड़ रुपए रहा था। हालांकि, अप्रैल-जून तिमाही में बैंक की कुल आय में कमी आई है।
मार्च तिमाही की तुलना में करीब 6% बढ़ा मुनाफा
वहीं, पिछले वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में 1628.46 करोड़ रुपए की तुलना में बैंक का नेट प्रॉफिट करीब 6 प्रतिशत बढ़ा है। अप्रैल-जून तिमाही में IDBI Bank का नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NII) 3998 करोड़ से घटकर 3233 करोड़ रुपये रह गया है। वहीं, ग्रॉस NPA 4.53% से घटकर 3.87% रह गया है। इसके अलावा नेट NPA 0.34% से घटकर 0.23% हो गया है।
IDBI Bank की इनकम 3.12% घटी
जून तिमाही में सालाना आधार पर बैंक की कुल इनकम 3.12% घटकर 7,471.25 करोड़ रुपए रही, जो पिछले साल की समान तिमाही में 7,711.95 करोड़ रुपए रही थी। यानी इसमें मामूली गिरावट आई है।
नतीजों के बाद कैसा रहा IDBI Bank का शेयर
तिमाही नतीजों के बाद IDBI Bank के शेयर में मामूली तेजी देखी गई। 22 जुलाई को कंपनी का स्टॉक 0.82% की तेजी के साथ 89.59 रुपए पर क्लोज हुआ। हालांकि, एक समय यह 93 रुपए के ऊपर निकल गया था, लेकिन बाद में मुनाफावसूली के चलते ये दिन का उच्चतम स्तर बरकरार नहीं रख सका।
बजट वाले दिन कैसी रहेगी IDBI Bank के शेयर की चाल
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, Budget वाले दिन IDBI Bank के शेयर में तेजी देखने को मिल सकती है। इसकी एक वजह ये भी है कि ये सरकार की प्राइवेटाइजेशन लिस्ट में टॉप पर है। हाल ही में IDBI बैंक के लिए बोली लगाने वालों को 'फिट एंड प्रॉपर' अप्रूवल भी मिल गया है। इससे IDBI बैंक में सरकार की ओर से अपनी हिस्सेदारी बेचने का रास्ता भी साफ हो चुका है। माना जा रहा है कि बजट में वित्त मंत्री विनिवेश को लेकर कुछ बड़े ऐलान कर सकती हैं, जिसका असर सीधे IDBI Bank के शेयर में देखने को मिल सकता है।
ये भी देखें :