IKIO IPO Price Band: आईकियो लाइटिंग ने तय किया प्राइस बैंड, जानें लॉट साइज से लेकर लिस्टिंग डेट तक सबकुछ

Published : Jun 01, 2023, 03:03 PM IST
IKIO Lighting IPO

सार

अगर आप भी आईपीओ में पैसा लगाते हैं तो अगले हफ्ते आईकियो लाइटिंग (IKIO Lighting IPO) का आईपीओ खुलने जा रहा है। कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड भी तय कर दिया है। आइए जानते हैं इसके बारे में पूरी डिटेल। 

IKIO Lighting IPO Price Band: अगर आप भी आईपीओ में पैसा लगाते हैं तो अगले हफ्ते एलईडी (LED) से जुड़ी सर्विस देने वाली कंपनी आईकियो लाइटिंग (IKIO Lighting IPO) का आईपीओ खुलने जा रहा है। कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड का ऐलान कर दिया है। बता दें कि आईकियो लाइटिंग का आईपीओ 270 से 285 रुपए के बीच फिक्स किया गया है। वहीं इसका लॉट साइज 52 शेयर का है। मतलब, अगर इन्वेस्टर्स हायर प्राइस बैंड पर एक लॉट खरीदता है तो उसे 14,820 रुपए खर्च करने होंगे।

जानें कब खुलेगा IKIO Lighting IPO?

IKIO Lighting का IPO 6 जून को खुलने जा रहा है। इस आईपीओ में 6 से 8 जून के बीच एप्लिकेशन लगाई जा सकती है। इस आईपीओ में ऑफर फॉर सेल (OFS) के अलावा फ्रेश शेयर भी जारी किए जाएंगे। आईपीओ के तहत प्रमोटर्स हरदीप सिंह और सुरमीत कौर 90 लाख शेयरों की बिक्री करेंगे। इस आईपीओ के जरिए कंपनी मार्केट से 606 करोड़ रुपए जुटाएगी। बता दें कि एंकर निवेशकों के लिए इश्यू 5 जून को ही खुल जाएगा।

कब होगा IKIO Lighting IPO का शेयर अलॉटमेंट?

IKIO Lighting IPO के लिए शेयरों का अलॉटमेंट 13 जून को हो सकता है। वहीं इसकी लिस्टिंग 16 जून को BSE और NSE पर होने की संभावना है। बता दें कि इस आईपीओ के लिए रजिस्ट्रार Kfintech को बनाया गया है।

रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए IPO का 35% हिस्सा रिजर्व

IKIO Lighting IPO का 35% हिस्सा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व रखा गया है। वहीं, 50% हिस्सा QIB (क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स) और 15% NII (नॉन इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स) के लिए आरक्षित है।

LED से जुड़ी सर्विस देती है IKIO Lighting

बता दें कि आईकियो लाइटिंग कंपनी एलईडी (LED) से जुड़े लाइटिंग सॉल्यूशंस बनाती है। फिलहाल कंपनी के चार प्लांट हैं, जिनमें से तीन नोएडा और एक उत्तराखंड के सिडकुल में स्थित है। कंपनी के मुनाफे की बात करें तो ये लगातार 3 साल से अच्छा मुनाफा कमा रही है। कंपनी को 2020 में 21.41 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ था। वहीं, 2021 में 28.81 करोड़ और 2022 में 50.52 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट हुआ।

ये भी देखें : 

वायर बनाने वाली कंपनी ला रही IPO, जानें मार्केट से कितने रुपए उगाहने की तैयारी

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग