
बिजनेस डेस्क. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने टैक्सपेयर्स के लिए जरूरी सूचना जारी की है। विभाग द्वारा जारी सूचना के मुताबिक, करदाताओं को 31 मई से पहले पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना बेहद जरूरी है। जिसका आधार पैन से लिंक नहीं है और वह डेडलाइन से पहले ये काम करने से चुक जाते है, तो उन्हें भारी खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। यह जानकारी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी है।
भुगतना पड़ सकता है खामियाजा
इनकम टैक्स के नियमों के मुताबिक, अगर किसी करदाता का पैन कार्ड से आधार कार्ड से लिंक नहीं करवाया है। इस स्थिति में उन्हें दोगुना TDS देना पड़ सकता है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्टर टैक्सेस (CBDT) ने 24 अप्रैल को एक सर्कुलर जारी किया था। इसके मुताबिक, टैक्सपेयर्स जिनके पैन को निष्क्रिय किया गया है, उन्हें TDS की कटौती में चूक का नोटिस दिया गया है। अब इस तरह के मामले की डिटेल्स मांगी जा रही है। अब CBDT ने कहा कि 31 मार्च 2024 की तारीख तक जिन खातों में लेनेदेन हुआ है उसमें 31 मई तक आधार और पैन लिंक करने पर TDS की कटौती नहीं की जाएगी। अगर टैक्स पेयर्स ऐसा करने से चूक जाते है, तो उन्हें इस स्थिति में दोगुना टैक्स देना पड़ सकता है।
जानें कैसे करें आधार-पैन लिंक
यह भी पढ़ें…
Income Tax : महिलाओं के लिए टैक्स बचाने की लिए ये चार स्कीम है बेहतर, जानें