Income Tax: 58 हजार महीना कमाई 113 करोड़ का नोटिस, फोटोकॉपी की दुकान चलाने वाले के तो पैरों तले खिसकी जमीन

इनकम टैक्स विभाग ने फोटोकॉपी की दुकान से हर महीने 10 हजार रुपए कमाने वाले एक शख्स को 12 करोड़ से ज्यादा का नोटिस भेजा है। वहीं, भिंड के रहने वाले एक बीपीओ कर्मचारी को तो 100 करोड़ से भी ज्यादा का नोटिस थमा दिया है। 

नई दिल्ली। टैक्स न भरने पर आयकर विभाग लोगों को नोटिस भेजता है। लेकिन देश में इनकम टैक्स नोटिस के कुछ ऐसे मामले सामने आए हैं, जिन्हें जानकर हर कोई शॉक्ड है। दरअसल, इनकम टैक्स विभाग ने मध्य प्रदेश के भिंड जिले के रहने वाले एक युवक को 113 करोड़ का नोटिस भेजा है। ऐसा ही एक मामला राजस्थान के भीलवाड़ा से सामने आया है, जहां एक फोटोकॉपी की दुकान चलाने वाले शख्स को इनकम टैक्स विभाग ने 12 करोड़ का नोटिस थमा दिया है।

केस नंबर-1

Latest Videos

नाम - रवि गुप्ता

जगह - भिंड (मध्य प्रदेश)

मध्य प्रदेश के भिंड जिले के रहने वाले युवक रवि गुप्ता बीपीओ कंपनी में काम करते हैं। उन्हें हर महीने 58 हजार रुपए सैलरी मिलती है। लेकिन इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने रवि को 113 करोड़ रुपए का नोटिस भेजा है। रवि को यह नोटिस दूसरी बार भेजा गया है। इससे पहले 2019 में भी उन्हें 3.49 करोड़ रुपए का नोटिस भेजा गया था। 30 साल के रवि गुप्ता तब हैरान रह गए, जब उन्हें 2019 में आईटी से पहला नोटिस मिला। इसमें उनसे 2011-12 के लिए करीब साढ़े 3 करोड़ रुपए जुर्माना भरने के लिए कहा गया। रवि के मुताबिक, तब वे इंदौर में एक बीपीओ में काम कर रहे थे और उन्हें हर महीने 7 हजार रुपए मिलते थे। हालांकि, बाद में इस केस को वित्त मंत्रालय भेजा गया, जहां से इसे रिजर्व बैंक के माध्यम से बैंक को भेजा गया और मामला रफा-दफा हो गया। लेकिन बाद में आयकर विभाग ने रवि गुप्ता को 113 करोड़ का नोटिस भेज दिया। रवि गुप्ता का कहना है कि ये नोटिस मेरे लिए किसी मानसिक प्रताड़ना से कम नहीं है। मेरी तरह ही कई और भी लोग हो सकते हैं, जो आयकर विभाग की प्रताड़ना का शिकार हों। गुप्ता का कहना है कि उनके पैन नंबर का इस्तेमाल किसी और ने बिजनेस अकाउंट खोलने के लिए किया। देश भर में ऐसे केस और हो सकते हैं।

रवि गुप्ता के साथियों को भी मिले नोटिस :

रवि गुप्ता के ही बीपीओ में काम करने वाले उनके दो और साथियों कपिल शुक्ला और खंडवा के प्रवीण राठौर को भी 2011-12 के लिए इनकम टैक्स की ओर से नोटिस मिले हैं। प्रवीण राठौर को उनके पैन कार्ड का इस्तेमाल कर खोले गए खाते से 290 करोड़ रुपए के लेनदेन की बात कही गई है। एक डायमंड कंपनी ने उनके खातों से ये लेनदेन किया था। वहीं, कपिल शुक्ला के खाते से 142 करोड़ रुपए के लेन-देन की बात नोटिस में कही गई।

केस नंबर -2

नाम - कृष्णगोपाल छपरवाल

जगह - भीलवाड़ा, राजस्थान

इसी तरह का मामला राजस्थान के भीलवाड़ा में भी सामने आया है, जहां फोटोकॉपी की दुकान चलाने वाले कृष्ण गोपाल छपरवाल को इनकम टैक्स विभाग ने करोड़ों का नोटिस थमाया है। महीने में महज 8 से 10 हजार रुपए कमाने वाले छपरवाल को आईटी की ओर से 12 करोड़ से ज्यादा का नोटिस भेजा गया है। छपरवाल के खाते से लेनदेन गुजरात के सूरत में हुआ, जबकि वे कभी वहां गए ही नहीं। उनका कहना है कि उन्होंने चार्टर्ड अकाउंटेंट्स से इस बारे में बात की तो पता चला कि उनके पैन कार्ड और अन्य दस्तावेजों का संभवतः शैल कंपनियों के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है।

ये भी देखें : 

Good News: नहीं बढ़ेगी लोन की EMI, रिजर्व बैंक ने रेपो रेट यथावत रखते हुए आम आदमी को दी बड़ी राहत

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज