पाकिस्तान से इंपोर्ट पर फुल स्टॉप, जानें भारत के एक्शन से दुश्मन को कितना नुकसान

Published : May 03, 2025, 01:40 PM ISTUpdated : May 03, 2025, 01:41 PM IST

India Bans Import from Pakistan: पहलगाम अटैक के बाद भारत ने पाकिस्तान पर एक और बड़ा एक्शन लिया है। पाक से से आने वाले सभी सामानों के आयात (Import) पर रोक लगा दिया गया है। शनिवार, 3 मई को सरकार ने नोटिफिकेशन कर जानकारी दी है। जानिए कितना असर होगा? 

PREV
15
पाकिस्तान से आयात पर रोक

पहलगाम अटैक के बाद भारत ने पाकिस्तान पर एक और बड़ा एक्शन लिया है। पाक से से आने वाले सभी सामानों के आयात (Import) पर रोक लगा दिया गया है। शनिवार, 3 मई को सरकार ने नोटिफिकेशन कर जानकारी दी है। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय (Ministry of Commerce and Industry) की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, यह फैसला राष्ट्रीय सुरक्षा और सार्वजनिक नीति को देखते हुए लिया गया है। नोटिफिकेशन में कहा गया है कि अब पाकिस्तान में बना कोई भी सामान जब तक नया आदेश न आए, भारत नहीं आएगा।

25
DGFT ने क्या कहा

विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) ने इस फैसले को तुरंत लागू कर दिया है। उनका कहना है कि चाहे पाकिस्तान से सामान सीधे आ रहा हो, ट्रांजिट में आ रहा हो या किसी और देश के जरिए हर तरह का आयात बैन रहेगा।

35
पहले से था 200% टैक्स, अब सीधा बैन

2019 के पुलवामा अटैक के बाद भारत ने पाकिस्तान से आयात पर 200% टैक्स लगाया था, जिससे लगभग सारा कारोबार पहले ही बंद हो चुका था। अब रही-सही कसर भी खत्म हो गई है।

45
पाकिस्तान को कितना नुकसान होगा

अप्रैल 2024 से जनवरी 2025 के बीच पाकिस्तान से भारत सिर्फ 0.42 मिलियन डॉलर का आयात हुआ है। इसमें अंजीर 78,000 डॉलर, तुलसी और रोजमेरी की जड़ी-बूटियां 18,856 डॉलर शामिल हैं। इसके साथ ही हिमालयन पिंक नमक जैसे कुछ प्रोडक्ट्स थे।

55
भारत को फर्क नहीं, पाकिस्तान को झटका

एक्सपर्ट्स के अनुसार, भारत की पाक पर निर्भरता लगभग ना के बराबर है, लेकिन पाकिस्तान भारतीय प्रोडक्ट्स पर अब भी निर्भर है। वो इन्हें किसी तीसरे देश के जरिए मंगाने की कोशिश जरूर कर सकता है, लेकिन अब उसके रास्ते काफी सीमित हो गए हैं।

Read more Photos on

Recommended Stories