
Import duty slashed by India: भारत सरकार ने Union Budget 2025 में Harley Davidson और अन्य Luxury Motorcycles पर Import Duty घटाने का ऐलान किया है। नई नीति के तहत, 1600cc से कम इंजन क्षमता वाली बाइक्स के लिए CBU (Completely Built-Up) Import Duty को 50% से घटाकर 40% कर दिया गया है। वहीं, 1600cc से अधिक क्षमता वाली बाइक्स के लिए यह छूट और अधिक होगी।
भारत में हाई Customs Tariff को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति Donald Trump ने पहले भी कड़ी आपत्ति जताई थी। उन्होंने India-US Trade War की ओर इशारा करते हुए भारत को "Tariff King" करार दिया था। ट्रंप ने आरोप लगाया था कि अमेरिका में भारतीय बाइक्स पर कोई Import Tax नहीं है जबकि भारत में Harley Davidson पर पहले 100% Import Duty लगाई जाती थी।
ट्रंप ने एक इंटरव्यू में कहा था, "मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन किया और कहा कि 100% टैक्स पूरी तरह अस्वीकार्य है। उन्होंने तुरंत इसे 50% कर दिया लेकिन मैंने कहा कि यह भी बहुत ज्यादा है।"
BRICS को ट्रंप की धमकी: डॉलर से हटे तो 100% टैरिफ!
क्यों Birthright Citizenship पर संकट? ट्रंप बोले- गुलामों के बच्चों के लिए था
राष्ट्रपति ट्रंप ने दोबारा चुनाव जीतने के बाद भारत पर Reciprocal Tariffs लगाने की धमकी दी थी। अब, PM Modi की संभावित अमेरिका यात्रा से पहले Harley Davidson पर Import Duty Cut को एक कूटनीतिक कदम माना जा रहा है। अब सवाल उठता है कि यह Auto Sector को कितना फायदा पहुंचाएगा और क्या भारत Luxury Motorcycle Market में और अधिक विदेशी निवेश आकर्षित कर पाएगा?
यह भी पढ़ें:
Budget 2025: कहां से आया पैसा, कहां हुआ खर्च..समझें एक-एक पाई का हिसाब