भारतीय अरबपति और उनके बेटे समेत 6 लोगों की प्लेन क्रैश में मौत, जानें कहां हुआ हादसा

भारतीय मूल के अरबपति खनन कारोबारी हरपाल सिंह रंधावा और उनके बेटे आमेर कबीर सिंह रंधावा की हवाई दुर्घटना में मौत हो गई। हरपाल रंधावा जिम्बाब्बे में रहकर बिजनेस करते थे।

Ganesh Mishra | Published : Oct 2, 2023 4:41 PM IST

Indian Business Tycoon Harpal Randawa Death: भारतीय मूल के अरबपति खनन कारोबारी हरपाल सिंह रंधावा और उनके बेटे आमेर कबीर सिंह रंधावा की हवाई दुर्घटना में मौत हो गई। हरपाल रंधावा जिम्बाब्बे में रहकर बिजनेस करते थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिमी जिम्बाब्वे में तकनीकी खराबी के चलते एक प्राइवेट प्लेन हीरे की खदान के पास क्रैश हो गया। इस हादसे में प्लेन में सवार भारतीय मूल के खनन कारोबारी हरपाल रंधावा और उसके बेटे समेत 6 लोगों की जान चली गई।

रियोजिम के मालिक थे रंधावा

Latest Videos

जिम्बाब्बे की न्यूज वेबसाइट 'आईहरारे' के मुताबिक मशावा के जवामहांडे इलाके में हुए इस एयरप्लेन क्रैश में खनन कंपनी 'रियोजिम' के मालिक हरपाल रंधावा, उनके बेटे आमेर कबीर सिंह समेत 4 अन्य लोगों की मौत हो गई। 'रियोजिम' सोने और कोयले का उत्पादन करने के साथ-साथ निकल और तांबे को रिफाइन करने वाली एक प्रमुख माइनिंग कंपनी है।

तकनीकी खराबी के चलते क्रैश हुआ विमान

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'रियोजिम' के स्वामित्व वाले निजी विमान सेसना 206 ने शुक्रवार 29 सितंबर, 2023 को राजधानी हरारे से मुरोवा हीरा खदान की ओर उड़ान भरी। इसी दौरान तकनीकी खराबी के चलते वो मशावा के जवामहांडे इलाके में एक हीरा खदान के पास क्रैश हो गया। रिपोर्ट के मुताबिक, ये निजी विमान हवा में ही क्रैश हो गया और इसके बाद उसका मलबा जमीन पर गिरा। हादसे में विमान में सवार सभी यात्रियों और चालक दल के लोगों की जान चली गई।

 

 

रंधावा के दोस्त ने X पर शेयर की जानकारी

रिपोर्ट्स में कहा गया है कि हादसे में मारे गए चार लोग विदेशी, जबकि दो अन्य जिम्बाब्वे के नागरिक थे। पुलिस ने अब तक मरनेवालों के नाम उजागर नहीं किए हैं, लेकिन रंधावा के दोस्त और पत्रकार होपवेल चिनोनो ने हादसे में उनकी मौत की पुष्टि की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस बात की जानकारी दी है। X पर लिखी पोस्ट में होपवेल चिनोनो ने लिखा- रियोजिम के मालिक हरपाल रंधावा के निधन पर मुझे गहरा दुख पहुंचा है। उनकी पत्नी, परिवार, दोस्तों और रियोजिम समुदाय के साथ मेरी गहरी शोक संवेदनाएं हैं।

ये भी देखें : 

ये हैं भारतीय सेना के 10 सबसे खतरनाक हथियार, इनसे कांपता है दुश्मन

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
Yogi Adityanath: 'सड़कों पर झाड़ू लगाकर रास्ता साफ करेंगे पत्थरबाज' #Shorts
Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?
इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया