रेलवे का तोहफा: आने-जाने का टिकट साथ बुक कराओ, 20% डिस्काउंट पाओ!

Published : Aug 09, 2025, 02:04 PM IST

Indian Railway Festival Offer : फेस्टिव सीजन में घर जाने का प्लान बना रहे हैं? तो इंडियन रेलवे आपके लिए एक जबरदस्त ऑफर लेकर आया है। अब अगर आप आने और जाने का ट्रेन टिकट एक-साथ बुक करेंगे, तो आपको बढ़िया छूट मिल सकती है। जानिए ऑफर डिटेल्स... 

PREV
15
इंडियन रेलवे का ऑफर क्या है?

त्योहारों पर घर जाने के लिए आने और जाने का ट्रेन टिकट एक साथ बुक करते हैं तो रिटर्न टिकट पर 20% की छूट मिलेगी। ये स्कीम दिवाली और अन्य फेस्टिवल सीजन के लिए एक्सपेरिमेंटल बेसिस पर शुरू की जा रही है, ताकि भीड़ और टिकट की टेंशन कम हो सके।

25
रेलवे के ऑफर में क्या खास है?
  • 20% डिस्काउंट सिर्फ रिटर्न टिकट पर मिलेगा।
  • आने-जाने दोनों टिकट एक साथ बुक करने होंगे।
  • टिकट की हर एक डिटेल्स एक जैसी ही होनी चाहिए, जैसे- पैसेंजर का नाम, उम्र, सोर्स-डेस्टिनेशन, दूरी और क्लास।
  • ट्रेन की जोड़ी एक ही होनी चाहिए, यानी जिस ट्रेन से जाएंगे, उसी जोड़ी की ट्रेन से वापस आना होगा।
35
ट्रेन बुकिंग कब से होगी और कब तक चलेगी?

बुकिंग शुरू- 14 अगस्त 2025

जाने का टिकट- 13 अक्टूबर 2025 से 26 अक्टूबर 2025 तक

वापसी का टिकट- 17 नवंबर 2025 से लेकर 1 दिसंबर 2025 तक

45
इंडियन रेलवे के फेस्टिव ऑफर को लेकर ध्यान रखने वाली बातें
  • इस स्कीम से बुक किए गए टिकट कैंसिल करने पर कोई रिफंड नहीं मिलेगा।
  • बुकिंग के बाद टिकट में कोई बदलाव या सुधार नहीं कर पाएंगे।
  • रिटर्न टिकट पर कोई एक्स्ट्रा छूट, कूपन, वाउचर, पास या PTO लागू नहीं होगा।
  • दोनों टिकट एक ही माध्यम ऑनलाइन या काउंटर से बुक करने होंगे।
  • PNR चार्ट बनने पर कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लगेगा।
55
किन ट्रेनों में नहीं मिलेगा डिस्काउंट?

फ्लेक्सी फेयर वाली ट्रेनें जैसे शताब्दी, राजधानी, दुरंतो, सुविधा, वंदे भारत, तेजस इस स्कीम में शामिल नहीं हैं। बाकी सभी कैटेगरी की ट्रेनें और फेस्टिव स्पेशल ट्रेनें इस ऑफर में शामिल हैं। दिवाली और छठ जैसे त्योहारों में रेलवे टिकट पाना मुश्किल हो जाता है। इस स्कीम से न सिर्फ यात्रियों को पैसे की बचत होगी, बल्कि भीड़ को भी मैनेज करने में मदद मिलेगी।

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Read more Photos on

Recommended Stories