Special Trains: इन 2 राज्यों के लिए रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेनें, जानें कब और कहां से चलेंगी

Published : Oct 25, 2023, 09:11 PM ISTUpdated : Oct 25, 2023, 09:12 PM IST
Special Trains 2023

सार

फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने कई राज्यों में स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। ये स्पेशल ट्रेनें दिल्ली के आनंद विहार से असम के गुवाहाटी और बंगाल के आसनसोल तक चलेंगी। इससे कई राज्य के यात्रियों को फायदा होगा। 

Indian railways festive special trains: फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने कई राज्यों में स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। दिवाली और छठ पूजा पर अलग-अलग शहरों से कई लोग यूपी, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल जाते हैं। ऐसे में ट्रेनों में भीड़ काफी बढ़ जाती है। यात्रियों को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए रेलवे इस बार भी कई स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है।

1- गुवाहाटी-आनंद विहार टर्मिनल-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन

रेलवे ने दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनस से बंगाल के आसनसोल और असम की राजधानी गुवाहाटी के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। ट्रेन नंबर 05656 गुवाहाटी-आनंद विहार टर्मिनस स्पेशल 27 अक्टूबर को गुवाहाटी से सुबह 5.15 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम 3:30 पर आनंद विहार पहुंचेगी। वापसी में यही गाड़ी ट्रेन नंबर 05655 आनंद विहार टर्मिनल-से गुवाहाटी के बीच 1 नवंबर को आनंद विहार टर्मिनस से रात 11 बजे रवाना होगी। ये ट्रेन तीसरे दिन दोपहर 12:30 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी। ये स्पेशल ट्रेन रास्ते में कामाख्या ,रंगिया, बरपेटा रोड़, न्यू बंगाईगांव, कोकराझार, न्यू कूचबिहार, न्यू जलपाईगुड़ी, किशनगंज, बारसोई, पाटलिपुत्र, पंडित दीन दयाल उपाध्याय और गोविंदपुरी (कानपुर) स्टेशनों पर हॉल्ट लेगी।

2- आसनसोल-आनंद विहार टर्मिनल-आसनसोल स्पेशल ट्रेन

इसी तरह रेलवे एक और स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है, जो पश्चिम बंगाल के आसनसोल से दिल्ली के आनंद विहार के बीच चलेगी। ट्रेन नंबर 03575 आसनसोल-आनन्द विहार टर्मिनस स्पेशल 27 अक्टूबर और 3 नवंबर को आसनसोल से सुबह 10.15 बजे रवाना होगी। ये ट्रेन अगले दिन सुबह 8:05 बजे आनन्द विहार पहुंचेगी। वापसी में ये ट्रेन 03576 आनन्द विहार टर्मिनल-आसनसोल स्पेशल 28 अक्टूबर और 4 नवंबर को आनन्द विहार से सुबह 11:55 पर रवाना होगी। ट्रेन अगले दिन सुबह 10:20 पर आसनसोल पहुंचेगी। दोनों तरफ रास्ते में ये गाड़ी धनबाद, कोडरमा, गया, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, पंडित दीन दयाल उपाध्याय , प्रयागराज और गोविंदपुरी (कानपुर) स्टेशनों पर हॉल्ट लेगी।

ये भी देखें : 

Special Trains: दिवाली-छठ पूजा पर 283 स्पेशल ट्रेन लगाएंगी 4480 फेरे, नहीं रहेगी वेटिंग की झंझट

PREV

Recommended Stories

IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?
Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर