पाकिस्तान से 76 गुना ज्यादा है भारत का विदेशी मुद्रा भंडार, जानें टॉप-10 में कौन

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 7.02 अरब डॉलर के उछाल के साथ 681.68 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। यह पाकिस्तान के मुकाबले 76 गुना ज़्यादा है। वैश्विक स्तर पर, भारत का स्थान चौथे नंबर पर है।

Forex Reserve Latest Data: भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में जोरदार उछाल आया है। RBI द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, 23 अगस्त 2024 को खत्म हुए हफ्ते में यह 7.02 अरब डॉलर के उछाल के साथ 681.68 अरब डॉलर के ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया है। इससे पहले के हफ्ते में भारत का फॉरेक्स रिजर्व 674.66 अरब डॉलर पर था। इस दौरान रिजर्व बैंक के गोल्ड रिजर्व में भी इजाफा हुआ है और ये 893 मिलियन डॉलर की बढ़त के साथ 61 अरब डॉलर पर पहुंच गया है।

क्यों बढ़ा भारत का विदेशी मुद्रा भंडार?

Latest Videos

भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में आई तेजी की सबसे बड़ी वजह पोर्टफोलियो निवेश में जोरदार इजाफे को माना जा रहा है। पिछले कुछ दिनों से शेयर बाजार में भी लगातार तेजी देखी जा रही है। विदेशी निवेश के चलते भी बाजार लगातार पॉजिटिव रुख दिखा रहा है। इसके अलावा रुपये ने भी डॉलर की तुलना में हल्की मजबूती दिखाई है, जिसका असर कहीं न कहीं फॉरेक्स रिजर्व पर पड़ा है। 

पाकिस्तान से 76 गुना ज्यादा भारत का विदेशी मुद्रा भंडार

बता दें कि भारत का विदेशी मुद्रा भंडार पड़ोसी पाकिस्तान की तुलना में 76 गुना ज्यादा है। भारत का फॉरेक्स रिजर्व जहां 681.68 अरब डॉलर है, वहीं पाकिस्तान का कुल विदेशी मुद्रा भंडार महज 8.89 अरब डॉलर है।

भारत चौथे तो पाकिस्तान 79वें नंबर पर

दुनियाभर के 194 देशों के विदेशी मुद्रा भंडार से तुलना करें तो भारत टॉप-5 देशों में शामिल है। 681.68 अरब डॉलर के विदेशी मुद्रा भंडार के साथ भारत दुनिया में चौथे नंबर पर है। वहीं पाकिस्तान इस लिस्ट में 79वें नंबर पर आता है। भारत का एक और पड़ोसी बांग्लादेश 5 अरब डॉलर के फॉरेक्स रिजर्व के साथ लिस्ट में 98वें नंबर पर है। वहीं, श्रीलंका 5.6 अरब डॉलर के साथ 91वें नंबर पर काबिज है।

क्रमांकदेशविदेशी मुद्रा भंडार (अरब डॉलर में)
01चीन3582
02जापान1827
03स्विट्जरलैंड795
04भारत681
05रूस606
06ताइवान568
07सऊदी अरब455
08हांगकांग425
09साउथ कोरिया419
10सिंगापुर357

ये भी देखें :

क्या आप जानते हैं भारत के 10 सबसे अमीर NRI कौन, किसके पास सबसे ज्यादा दौलत

 

Share this article
click me!

Latest Videos

कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस