क्या आप जानते हैं भारत के 10 सबसे अमीर NRI कौन, किसके पास सबसे ज्यादा दौलत

हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2024 के अनुसार, गोपीचंद हिंदुजा एंड फैमिली सबसे अमीर एनआरआई हैं, जिनकी संपत्ति 192,700 करोड़ रुपये आंकी गई है। लिस्ट में लक्ष्मी निवास मित्तल और अनिल अग्रवाल एंड फैमिली भी शामिल हैं। 79% एनआरआई सेल्फ मेड अरबपति हैं।

Ganesh Mishra | Published : Aug 30, 2024 2:40 PM IST

Hurun India Rich List 2024: भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी और गौतम अडानी के बारे में तो लोग काफी कुछ जानते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि भारतीय मूल के वो सबसे अमीर लोग कौन हैं, जो विदेशों में बसे (NRI) हैं। हाल ही में हुरुन इंडिया द्वारा जारी अमीरों की लिस्ट 2024 में 102 एनआरआई को जगह दी गई है। इस लिस्ट में उन अरबपतियों को शामिल किया गया है, जिन्होंने भारत से बाहर जाकर अपने दम पर अथाह संपत्ति का साम्राज्य खड़ा किया।

गोपीचंद हिंदुजा एंड फैमिली सबसे अमीर NRI

Latest Videos

हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2024 के मुताबिक, लंदन में रहने वाली गोपीचंद हिंदुजा एंड फैमिली भारत के सबसे अमीर NRI हैं। इनकी कुल संपत्ति 1,92,700 करोड़ रुपये है। इसके बाद दूसरे नंबर पर स्टील किंग के नाम से मशहूर आर्सेलर मित्तल के मालिक लक्ष्मी निवास मित्तल का नाम है। ब्रिटेन में रहने वाले एलएन मित्तल के पास 1,60,900 करोड़ रुपए की संपत्ति है।  वहीं, इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर वेदांता रिसोर्सेस के प्रमुख अनिल अग्रवाल एंड फैमिली का नंबर है। लंदन में रहने वाले इस परिवार के पास करीब 1,11, 400 करोड़ रुपए की संपत्ति है। 

NRIसंपत्ति (करोड़ रुपए में)कहां
गोपीचंद हिंदुजा एंड फैमिली192700लंदन
लक्ष्मी निवास मित्तल एंड फैमिली160900लंदन
अनिल अग्रवाल एंड फैमिली111400लंदन
शापूर पलोनजी मिस्त्री91400मोनाको
जय चौधरी88600सैन जोस
श्रीप्रकाश लोहिया73100लंदन
विवेक चंद सहगल एंड फैमिली62600दुबई
यूसुफ अली एमए55000अबू धाबी
राकेश गंगवाल एंड फैमिली37400मियामी
रोमेश टी वाधवानी36900पालो अल्टो

सबसे ज्यादा 46 NRI रहते हैं अमेरिका में 

हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2024 के मुताबिक, भारतीय मूल के सबसे ज्यादा NRI अमेरिका में रहते हैं। वहीं, 79 प्रतिशत एनआरआई ऐसे हैं, जिन्होंने अपने दम पर अरबपति बनने का मुकाम हासिल किया है। अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा NRI संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और ब्रिटेन में रहते हैं। 

भारत में हर 5वें दिन बना एक नया अरबपति

हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2024 के अनुसार, भारत में हर 5 दिन में एक नया अरबपति बना है। एक तरफ जहां भारत में अरबपतियों की संख्या 29 फीसदी बढ़ी है तो वहीं दूसरी ओर, पड़ोसी मुल्क चीन में अरबपतियों की संख्या में 25 प्रतिशत की कमी आई है। 2024 में पहली बार अरबपतियों की लिस्ट में 1539 नए लोग शामिल हुए हैं। 17 नए अरबपतियों के साथ हैदराबाद ने बेंगलुरु को पछाड़ दिया है। भारत में सबसे ज्यादा अरबपतियों की बात करें तो मुंबई में 386, नई दिल्ली में 217 और हैदराबाद में 104 अरबपति रहते हैं। 

ये भी देखें :

Paytm के शेयर में क्यों आई तूफानी तेजी, 1 दिन में 13% से ज्यादा उछला

Share this article
click me!

Latest Videos

कोलकाता केस: पुलिस इन 10 बड़ी गलतियों ने छीना ममता बनर्जी का सुकून । Kolkata Doctor Case
बुलडोजर एक्शन पर लगी सुप्रीम रोक, कोर्ट ने दे दिया अल्टीमेटम । Supreme Court on Bulldozer Action
जन्मदिन पर मां को याद कर भावुक हुए PM Modi, बताया- आदिवासी मां ऐसे पूरी की कमी
'अंग्रेज मर गए औलाद...' योगी के मंत्री का राहुल गांधी पर विवादित बयान । Raghuraj । Rahul Gandhi
Amit Shah LIVE: प्रधानमंत्री गरीब परिवार में पैदा हुए लेकिन 15 देशों ने उन्हें सम्मान दिया