
बिजनेस डेस्क : 'पैसे से ही पैसा बनता है...' इस कहावतो तो हम सभी ने सुनी है। इसका मतलब यह है कि पैसे की यह खूबी होती है कि वह अपने से कई गुना ज्यादा पैसा बना सकता है। बस इसका सही इस्तेमाल होता रहे। आजकल 25-30 साल में जॉब करने के बाद युवा इन्वेस्टमेंट कर पैसे बना रहे हैं। अगर 35-40 साल की उम्र तक आपने निवेश की शुरुआत नहीं की है और अब टेंशन लगी रहती है कि आगे क्या होता तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। जल्दी अमीर बनने के लिए सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) में एक फॉर्मूला आपकी मदद कर सकता है। अगर इस फॉर्मूला का इस्तेमाल आप 40 साल से शुरू करते हैं तो 55 साल होते-होते आपके पास अच्छा-खासा फंड तैयार हो जाएगा।
15 साल में कैसे बने करोड़पति
अपनी कमाई से करोड़पति बनने के लिए आपको 'कंपाउंडिंग' की पावर समझनी होगी, जो आपके पैसों को कई गुना तक बढ़ा सकती है। कंपाउंडिंग में रिटर्न पर रिटर्न मिलता है और अगर समय से निवेश शुरू कर इसका फायदा उठा लिया जाए तो जल्दी ही बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं। म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में SIP से करोड़पति बनने के लिए 15X15X15 का फॉर्मूला हर उम्र में हिट हो सकता है।
15x15x15 फॉर्मूला कैसे बनाएगा करोड़पति
40 साल की उम्र से मंथली 15,000 रुपए की SIP लगातार 15 साल तक करें। इस पर आपको सालाना अनुमानित रिटर्न 15 % मिले तो 55 साल की उम्र तक आपका कुल अनुमानित फंड 1,00,27,601 रुपए हो जाएगा। इसमें कुल इन्वेस्टमेंट 27 लाख रुपए का होगा, जबकि इसपर मिलने वाला ब्याज 73 लाख रुपए होगा। हालांकि, निवेश हमेशा कम उम्र से शुरू करना चाहिए, ताकि सही समय पर अच्छा फंड तैयार हो सके।
SIP के क्या फायदे हैं
एसआईपी का ब्याज जबरदस्त होता है, क्योंकि इसमें कंपाउंडिंग से ब्याज जुड़ता जाता है। शुरुआत में मूल पैसे पर ही ब्याज मिलता है लेकिन फिर ब्याज पर ब्याज मिलने लगता है और हर महीने एक निश्चित अमाउंट निवेश कर जल्दी करोड़ों का फंड बनाया जा सकता है।
नोट- किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
इसे भी पढ़ें
Paytm के शेयर में क्यों आई तूफानी तेजी, 1 दिन में 13% से ज्यादा उछला
शुगर कंपनी के शेयरों ने कराई निवेशकों की मौज, एक तो 8% उछला
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News