शेयर खरीदने पर देने पड़ते हैं 7 तरह के चार्ज, अब 8वें की बारी

सेबी जल्द ही शेयर बाजार में एक नया चार्ज लगाने की तैयारी में है। यह मार्केट ड्राइवेन चार्ज होगा जो शून्य ब्रोकिंग चार्ज की भरपाई के लिए लगाया जाएगा। सेबी UPI पेमेंट और ट्रांजेक्शन चार्ज में भी बदलाव करने जा रही है।

बिजनेस डेस्क : शेयर बाजार में पैसा लगाते ही आपको 7 तरह के चार्ज देने पड़ते हैं। अब सेबी (SEBI) एक नया चार्ज लगाने की तैयारी में है। बाजार नियामक ने इसके संकेत भी दिए हैं। सेबी के सदस्य अनंत नारायण ने बताया कि कई ब्रोकरेज फर्म निवेशकों को शून्य ब्रोकिंग चार्ज ऑफर करते हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा निवेशक उनके पास आएं। जिसे देखते हुए उन्हें अब मार्केट ड्राइवेन चार्ज (Driven Charge) लगा सकते हैं। निवेशकों को पहले से ही बाजार में अलग-अलग टैक्स और शुल्क लगते हैं। ऐसे में अगर नया चार्ज आया तो 8 शुल्क देने पड़ेंगे।

शेयर मार्केट में कौन-कौन से 7 चार्ज लगते हैं

Latest Videos

  1. हर ट्रांजैक्‍शन पर निवेशकों को ब्रोकरेज चार्ज पड़ता है।
  2. एक्‍सचेंज इक्विटी की डिलीवरी या इंट्राडे ट्रेड के लिए ट्रांजेक्‍शन चार्ज देना पड़ता है।
  3. इक्विटी डिलीवरी ट्रेड में बेचने पर यह चार्ज लगता है।
  4. शेयर खरीदने या बेचने पर कुल टर्नओवर का 1% STT लगता है।
  5. सेबी टर्नओवर चार्ज 0.0001% लगता है।
  6. ब्रोकरेज, सेबी टर्नओवर फीस और एक्‍सचेंज टर्नओवर चार्जेस पर 18% GST लगता है।
  7. ट्रेडिंग स्‍टॉक और अन्‍य फाइनेंशियल एसेट्स पर सरकार की तरफ से स्‍टॉक ब्रोकर ही स्‍टांप फीस लेते हैं।

शेयर मार्केट में अब 8वां चार्ज क्यों लग रहा है

अनंत नारायण का कहना है कि 'निवेशकों को एक तय रकम का भुगतान करना चाहिए, जो शुल्‍क कैपिटल मार्केट का एक्‍सेस लेने और मार्केट ड्राइवेन और ट्रांसपैरेंट प्राइजेज के लिए वसूला जाना चाहिए। निवेशकों को भी यह समझना चाहिए कि कुछ भी फ्री नहीं आता है।'

बाजार में होने जा रहे बदलाव

अभी सेबी दो बड़े बदलाव करने जा रही है। पहला UPI ब्‍लॉक मैकेनिज्‍म, जिसमें निवेशकों को कैपिटल मार्केट में पैसे लगाने के लिए ब्रोकिंग फर्म को पेमेंट करने की जरूरत नहीं है। निवेशक को जितने शेयर खरीदने हैं, उतने पैसे ब्‍लॉक हो जाएंगे। जब स्‍टॉक डीमैट अकाउंट में क्रेडिट होंगे, तब बाद में खाते से पैसे काटे जाएंगे। अभी यह ऑप्शनल है, बाद में अनिवार्य भी किया जा सकता है। वहीं, दूसरा बदलाव स्‍लैब बेस्ड ट्रांजेक्‍शन चार्ज से जुड़ा है, जो खत्म होने जा रहा है। ब्रोकरेज फर्म पर पड़ने वाले दबाव को देखते हुए 1 अक्‍टूबर, 2024 से एक्‍सचेंज सभी ब्रोकिंग फर्म पर एक बराबर ट्रांजैक्शन चार्ज लेना शुरू कर देंगे, जो वॉल्‍यूम के आधार पर लगाए जाएंगे।

इसे भी पढ़ें

Paytm के शेयर में क्यों आई तूफानी तेजी, 1 दिन में 13% से ज्यादा उछला

 

शुगर कंपनी के शेयरों ने कराई निवेशकों की मौज, एक तो 8% उछला

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts