ऑल टाइम हाई पर पहुंचा Foreign Exchange, गोल्ड रिजर्व में भी जबर्दस्त उछाल

बीते हफ्ते फॉरेन करेंसी रिजर्व में 4.307 बिलियन डॉलर की उछाल आया है। इसी के कुल विदेशी मुद्रा 655.817 बिलियन डॉलर पर जा पहुंचा है। यह बीते हफ्ते 651.1 बिलियन डॉलर पर था। इस वक्त फॉरेन एक्सचेंज अपने उच्चतम स्तर पर है।

बिजनेस डेस्क. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने 14 जून को विदेशी मुद्रा भंडार ( Foreign Exchange) के आंकड़े जारी किए है। इसके मुताबिक, बीते हफ्ते फॉरेन करेंसी रिजर्व में 4.307 बिलियन डॉलर की उछाल आया है। इसी के कुल विदेशी मुद्रा 655.817 बिलियन डॉलर पर जा पहुंचा है। यह बीते हफ्ते 651.1 बिलियन डॉलर पर था। इस वक्त फॉरेन एक्सचेंज अपने उच्चतम स्तर पर है। आपको बता दें कि इस साल यानी साल 2024 में अब तक इसमें 32 बिलियन डॉलर की तेजी देखी गई है।

फॉरेन करेंसी एसेट्स में हुई ग्रोथ

Latest Videos

RBI के जारी आंकड़ों के मुताबिक, 655.817 बिलियन डॉलर के साथ अपने उच्चतम स्तर पर है। इसके अलावा फॉरेन करेंसी एसेट्स में 3.773 बिलियन डॉलर की बढ़ोतरी देखी गई है। इसी के साथ FCA भंडार बढ़कर 576.337 बिलियन डॉलर हो गया है। यह विदेशी मुद्रा भंडार का जरूरी हिस्सा है।

गोल्ड रिजर्व में भी आया उछाल

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के गोल्ड रिजर्व में भी ग्रोथ देखी गई है। इसमें 481 मिलियन डॉलर का उछाल आया है। इसी के साथ यह 56.98 बिलियन डॉलर पर पहुंच चुका है। एसडीआर 43 मिलियन बढ़कर 18.16 बिलियन डॉलर और IMF के पास पड़ा रिजर्व 10 मिलियन डॉलर बढ़कर 4.33 बिलियन डॉलर रहा है।

फिलहाल रुपया स्थिर

RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास ने मॉनिटरी पॉलिसी के बारे में बताते हुए कहा कि हम अपने एक्सटर्नल फाइनेंसिंग जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकेंगे। आपको बता दें कि डॉलर के मुकाबले रुपए 83.56 पर बंद हुआ। इससे पहले के सेशन में करेंसी इस लेवल पर बंद हुआ था।

यह भी पढ़ें…

इस सरकारी बैंक में तो नहीं आपका अकाउंट, जानें RBI ने क्यों लिख सख्त एक्शन

Tata Motors को पछाड़ आगे निकली ये ऑटोमोबाइल कंपनी, अब सिर्फ मारुति सुजुकी ही आगे

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result