बीते हफ्ते फॉरेन करेंसी रिजर्व में 4.307 बिलियन डॉलर की उछाल आया है। इसी के कुल विदेशी मुद्रा 655.817 बिलियन डॉलर पर जा पहुंचा है। यह बीते हफ्ते 651.1 बिलियन डॉलर पर था। इस वक्त फॉरेन एक्सचेंज अपने उच्चतम स्तर पर है।
बिजनेस डेस्क. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने 14 जून को विदेशी मुद्रा भंडार ( Foreign Exchange) के आंकड़े जारी किए है। इसके मुताबिक, बीते हफ्ते फॉरेन करेंसी रिजर्व में 4.307 बिलियन डॉलर की उछाल आया है। इसी के कुल विदेशी मुद्रा 655.817 बिलियन डॉलर पर जा पहुंचा है। यह बीते हफ्ते 651.1 बिलियन डॉलर पर था। इस वक्त फॉरेन एक्सचेंज अपने उच्चतम स्तर पर है। आपको बता दें कि इस साल यानी साल 2024 में अब तक इसमें 32 बिलियन डॉलर की तेजी देखी गई है।
फॉरेन करेंसी एसेट्स में हुई ग्रोथ
RBI के जारी आंकड़ों के मुताबिक, 655.817 बिलियन डॉलर के साथ अपने उच्चतम स्तर पर है। इसके अलावा फॉरेन करेंसी एसेट्स में 3.773 बिलियन डॉलर की बढ़ोतरी देखी गई है। इसी के साथ FCA भंडार बढ़कर 576.337 बिलियन डॉलर हो गया है। यह विदेशी मुद्रा भंडार का जरूरी हिस्सा है।
गोल्ड रिजर्व में भी आया उछाल
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के गोल्ड रिजर्व में भी ग्रोथ देखी गई है। इसमें 481 मिलियन डॉलर का उछाल आया है। इसी के साथ यह 56.98 बिलियन डॉलर पर पहुंच चुका है। एसडीआर 43 मिलियन बढ़कर 18.16 बिलियन डॉलर और IMF के पास पड़ा रिजर्व 10 मिलियन डॉलर बढ़कर 4.33 बिलियन डॉलर रहा है।
फिलहाल रुपया स्थिर
RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास ने मॉनिटरी पॉलिसी के बारे में बताते हुए कहा कि हम अपने एक्सटर्नल फाइनेंसिंग जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकेंगे। आपको बता दें कि डॉलर के मुकाबले रुपए 83.56 पर बंद हुआ। इससे पहले के सेशन में करेंसी इस लेवल पर बंद हुआ था।
यह भी पढ़ें…
इस सरकारी बैंक में तो नहीं आपका अकाउंट, जानें RBI ने क्यों लिख सख्त एक्शन
Tata Motors को पछाड़ आगे निकली ये ऑटोमोबाइल कंपनी, अब सिर्फ मारुति सुजुकी ही आगे