देश की टॉप-10 कंपनियों में से 6 की वैल्यूएशन में 71000 करोड़ से ज्यादा की गिरावट, 4 का मार्केट कैप बढ़ा

पिछले हफ्ते शेयर बाजार में अनिश्चितता के चलते भारत की टॉप-10 में से 6 कंपनियों के मार्केट कैप में 71,414 करोड़ रुपए की गिरावट आई, वहीं 4 कंपनियों का मार्केट कैप बढ़ गया। 

Indias Most Valued companies market cap: पिछले हफ्ते शेयर बाजार में उठापटक का दौर जारी रहा, जिसके चलते भारत की टॉप-10 में से 6 कंपनियों के मार्केट कैप में 71,414 करोड़ रुपए की गिरावट आई। इसके अलावा 4 कंपनियों के वैल्युएशन में इजाफा भी हुआ है। सबसे ज्यादा गिरावट जिस कंपनी के वैल्युएशन में आई उसमें LIC का नाम शामिल है। वहीं, सबसे ज्यादा बढ़त वाली कंपनी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) रही।

इन 6 कंपनियों के मार्केट कैप में बड़ी गिरावट
मार्केट कैप के लिहाज से लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) के मार्केट कैप में 26,217.12 करोड़ रुपए की गिरावट दर्ज की गई। वहीं, दूसरे नंबर पर TCS है, जिसकी मार्केट वैल्यू 18,762.61 करोड़ रुपए कम हुई। इसके अलावा ITC का मार्केट कैप 13539.84, करोड़ रुपए, हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) का मार्केट कैप 11548.84 करोड़ रुपए, भारती एयरटेल का 703.60 करोड़ रुपए और रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के मार्केट कैप में 642.62 करोड़ रुपए की गिरावट दर्ज की गई।

Latest Videos

इन 4 कंपनियों के मार्केट कैप में हुआ इजाफा

वहीं, जिन 4 कंपनियों के वैल्युएशन में इजाफा हुआ, उनमें सबसे ज्यादा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) 27,220.07 करोड़ रुपए है। इसके बाद दूसरे नंबर पर इन्फोसिस (Infosys) है, जिसका मार्केट कैप 13592.73 करोड़, HDFC बैंक 12,684.58 करोड़ और ICICI बैंक 8,541.48 करोड़ रुपए है।

क्या होता है Market Cap?

किसी भी कंपनी के कुल शेयर, जो उसके शेयरहोल्डर्स के पास हैं, उनकी वैल्यू मार्केट कैप कहलाती है। इसे कंपनी द्वारा जारी कुल शेयरों को करंट स्टॉक प्राइस से गुणा करके निकाला जाता है। मार्केट कैप की वैल्यू स्टॉक प्राइस के घटने-बढ़ने पर अलग-अलग होती है। अगर किसी दिन शेयर की कीमत में उछाल आया तो उसका मार्केट कैप बढ़ेगा, वहीं गिरावट आने पर उसकी वैल्यू कम हो जाएगी।

ये भी देखें : 

चीन से पैसा खींचकर भारत में लगा रहे वॉल स्ट्रीट के दिग्गज, सामने आ रही ये बड़ी वजह

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts