बेटी के जन्म से लेकर ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई के लिए सरकार देगी धनराशि, जानें क्या है ये योजना

Published : Feb 18, 2024, 06:00 AM IST
kanya sumangala

सार

यूपी सरकार की ओर से कन्या सुमंगला योजना चलाई जा रही है। इसका लाभ भी काफी संख्या में लोग उठा रहे हैं। जो इस स्कीम के बारे में नहीं जानते हैं उनके लिए ये खबर काम की है। 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' को लेकर काफी अभियान चलाए हैं औऱ यही वजह है कि बेटियों की शिक्षा को लेकर सरकार कभी भी सुविधाएं देने में पीछे नहीं हटती है। यूपी सरकार की कन्या सुमंगला योजना बेटियों के जन्म से लेकर ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई पूरी होने तक धनराशि उपलब्ध कराती है। इसके लिए योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन कराना होता है।

6 चरणों में मिलती है राशि
कन्या सुमंगला योजना के तहत बालिका शिक्षा के लिए कुल छ चरणों में धनराशि उपलब्ध कराई जाती है। समय-समय पर हर कक्षा में जाने पर सरकार की ओर से ये सुविधा यूपी के सभी जिलों में प्रदान की जा रही है। यह योजना 2019 से संचालित की जा रही है।

पढ़ें बेटी के सुरक्षित भविष्य के लिए इससे अच्छी स्कीम और नहीं, रिटर्न बढ़िया और टैक्स में भी छूट

योजना में अप्रैल 2024 से 25 हजार रुपये मिलेंगे
यूपी सरकार ने कन्या सुमंगला योजना के तहत बालिका शिक्षा के लिए दी जाने वाली राशि आने वाले अप्रैल 2024 से 25 हजार रुपये कर दी है। पहले ये राशि 15 हजार रुपये थी। इसके साथ ही बेटे के एक वर्ष के सभी टीकाकरण पूरा होने पर अब एक हजार के बजाए 2 हजार रुपये मिलेंगे।

कन्या सुमंगला योजना में कैसे करें अप्लाई

  • पहले https://mksy.up.gov.in/women_welfare/index.php पर जाएं।
  • इसके बाद नया ग्राहक रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा जिसके बाद उसमें मांगी गई जानकारियां भर दें।
  • इसके बाद आपको एक यूजर आईडी मिलेगी जिसके बाद दोबारा लॉगिन कर दें।
  • इसके बाद जरूरी दस्तावेज अटैच कर दें, जैसे आधारकार्ड, वोटर आईडीकार्ड, बिजली बिल, बैंक अकाउंट डीटेल, फोटो।
  • इसके बाद फॉर्म सब्मिट कर दें। आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें