
बिजनेस डेस्क : किसान आंदोलन का आज पांचवा दिन है। किसानों अपनी 12 मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इनमें से सबसे ज्यादा चर्चा MSP की गारंटी और Loan Waiver की है। किसानों का दावा है कि सरकार ने एमएसपी की गारंटी को लेकर कानून लाने का वादा किया था लेकिन अब तक ऐसा नहीं हुआ। जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती, वे इस बार हटने वाले नहीं हैं। ऐसे में आइए जानते हैं आखिर ये Loan Waiver क्या होता है। इससे किसानों को क्या फायदा होता है...
Loan Waiver क्या होता है
Loan Waiver को ही ऋण माफी कहते हैं। यह तब माफ की जाती है, जब कर्ज लेने वाला किसान किसी हाल में इसे नहीं चुका पा रहा है। ऐसे में उसका कर्ज माफ कर दिया जाता है। साल 2008 में यूपीए सरकार ने देशभर के किसानों के 60 हजार करोड़ से ज्यादा का कर्ज माफ कर दिया था। चुनावी वादें में कई पार्टियां अक्सर ही कर्ज माफी के वादे करती हैं। कर्ज माफी होने पर किसानों को एक भी रुपए चुकाना नहीं होता है।
MSP क्या होता है, किन फसलों पर लगता है
एमएसपी ((Minimum Support Price) किसी फसल की एक गारंटीड कीमत होती है, जो किसानों को मिलती है। जब फसल की बुआई की जाती है, तभी उसकी न्यूनतम कीमत तय कर दी जाती है। अगर बाद में किसी वजह से बाजार में फसलों की कीमत कम भी हो जाती है, तो केंद्र सरकार इसी न्यूनतम कीमत पर किसानों से फसल खरीदती है। इसका उद्देश्य किसानों को नुकसान से बचाना है। कृषि लागत और मूल्य आयोग की सिफारिशों पर हर साल केंद्र सरकार रबी और खरीफ की 24 फसलों पर एमएसपी तय करती है।
किन-किन 24 फसलों फसलों पर MSP मिलती है
इसे भी पढ़ें
Kisan Andolan से खस्ता हो जाएगी इन 5 राज्यों की हालत, जानें Impact
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News