
Indigo Direct flight from Hindon Airport: दिल्ली से अलग-अलग शहरों की यात्रा करने वाले मुसाफिरों के लिए इंडिगो एयरलाइंस ने एक बड़ा कदम उठाया है। इसके तहत 25 जुलाई 2025 से देशभर के 8 शहरों के लिए हिंडन एयरपोर्ट से सीधी फ्लाइट मिलेगी। बता दें कि हिंडन एयरपोर्ट दिल्ली-एनसीआर का दूसरा ऐसा एयरपोर्ट है, जहां से इंडिगो की सीधी उड़ानें मिलेंगी। इसका फायदा दिल्ली के आसपास गाजियाबाद, ईस्ट दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में रहनेवाले लोगों को मिलेगा।
25 जुलाई से दिल्ली के हिंडन एयरपोर्ट से जिन 8 शहरों के लिए इंडिगो की सीधी फ्लाइट मिलेगी, उनमें बेंगलुरु, चेन्नई, अहमदाबाद, कोलकाता, मुंबई, इंदौर, पटना और वाराणसी हैं। इंडिगो के ग्लोबल सेल्स हेड विनय मल्होत्रा के मुताबिक, दिल्ली NCR में एक और डोमेस्टिक एयरपोर्ट हिंडन से अलग-अलग शहरों के लिए डायरेक्ट फ्लाइट की शुरुआत करते हुए हमें बेहद खुशी है। इसका फायदा लाखों लोगों को होगा।
इंडिगो के ग्लोबल सेल्स हेड विनय मल्होत्रा ने बताया कि इन 8 शहरों के लिए इंडिगो हर हफ्ते 70 से ज्यादा उड़ानें संचालित करेगा । हमारा उद्देश्य सफर को आसान बनाने के साथ ही आर्थिक विकास को बढ़ाने पर है। भारत में बहुत तेजी से एयरपोर्ट्स बन रहे हैं और उनका डेवलपमेंट भी हो रहा है, जिससे हमें फ्यूचर में उड़ान भरने के ज्यादा ऑप्शन मिलेंगे। इसके साथ ही कनेक्टिविटी भी बेहतर होगी।
बता दें कि दिल्ली से हिंडन एयरपोर्ट की दूरी करीब 29 किलोमीटर है। ये यूपी के गाजियाबाद में स्थित है और दिल्ली एनसीआर रीजन में तेजी से डेवलप हो रहा है। इसकी लोकेशन नोएडा और ईस्ट दिल्ली से काफी नजदीक है, ऐसे में ये इन इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए एक अच्छा ऑप्शन होगा। हिंडन में एयर फोर्स स्टेशन भी है। नई हवाई कनेक्टिविटी मिलने से इस क्षेत्र में विकास को गति मिलेगी।